जमशेदपुर : जमशेदपुर के धार्मिक आस्था का केंद्र बेल्डीह कालीबाड़ी में विश्वकर्मा पूजा के दिन हिंदूवादी नेताओं ने जमकर हंगामा किया. इन लोगों ने वहां मंदिर परिसर में ईसाई समुदाय के प्रभु यीशु मसीह की तस्वीर लगाये जाने को लेकर जोरदार तरीके से हंगामा किया और खुद से उक्त तस्वीर को मंदिर से हटा दिया. इस दौरान जमकर बवाल हुआ. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
लोगों ने यहां नारेबाजी की और मंदिर प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये. बताया जाता है कि हिंदूवादी संगठनों के लोगों को यह सूचना मिली कि कालाबाड़ी के भगवान शिव वाले स्थान के ऊपर की तस्वीरों में प्रभु यीशु मसीह की तस्वीर लगी हुई है. इसकी सूचना के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग वहां पहुंच गये और जोरदार तरीके से नारेबाजी करने लगे. पूजा के दौरान ही सारे लोग पहुंचे और इस पर आपत्ति जतायी गयी. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
मंदिर प्रबंधन के लोग जब वहां नहीं आये तो इन लोगों ने खुद से उस तस्वीर को निकालकर ले गये. इन लोगों ने वहां ईसाई समुदाय के धर्मांतरण करने का भी गंभीर आरोप लगाया. इस बारे में मंदिर प्रबंधन का पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन वे लोग कुछ नहीं बोल पाये. किन परिस्थितियों में मंदिर परिसर में प्रभु यीशु मसीह की तस्वीर लगायी गयी थी, यह बताने वाला कोई नहीं है.