जमशेदपुर : हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर गुजरात से बाइक चलाकर जमशेदपुर पहुंचे दो युवकों, लक्ष्मण बिरुआ व जयहरि मरांडी का गुरुवार को हो समाज के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जमशेदपुर के पुराना कोर्ट के पास स्थित अंबेदकर चौक पर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात दोनों डीसी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने डीसी विजया जाधव को प्रधानमंत्री के नाम इससे संबंधित एक मांग पत्र सौंपा.(नीचे भी पढ़ें)
डीसी विजया जाधव ने दोनों युवकों को बधाई देते हुए उन्हें ऐसे ही भाषा के क्षेत्र में काम करते रहने का सुझाव देते हुए उन्हें एक दिन निश्चित सफलता मिलने की शुभकामना दी. दोनों युवक गुजरात से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा होते हुए झारखंड में हो भाषा एवं उसकी वारंग चिति लिपि का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)
ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमिटी, आदिवासी युवा महासभा, ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन, उरांव समाज, मुखी समाज, हो समाज सीतरमडेरा, आदिवासी हो समाज महासभा आदि संगठनों ने उनका स्वागत किया. उपायुक्त को मांगपत्र सौंपने के समय ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमिटी के सचिव सुरा बिरुली के साथ ही रायमूल बानरा, जिलाध्यक्ष गोमेया सुंडी, रैना पुर्ती, शिव हांसदा, रवि सवैयां, वीर सिंह बिरुली, आदि समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.