खबरJamshedpur-Holding-tax-hike-issue : होल्डिंग टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में 8 जून को...
spot_img

Jamshedpur-Holding-tax-hike-issue : होल्डिंग टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में 8 जून को जुगसलाई बंद, बैठक कर लोगों ने कदमा जाकर मंत्री बन्ना गुप्ता के समक्ष दर्ज कराया विरोध, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई 3 गुना वृद्धि के खिलाफ लोग गोलबंद होते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को जुगसलाई रेट पेयर्स एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों लोग गोलबंद हो उठे. एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में टाटानगर गौशाला जुगसलाई में एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. बैठक में भाग लेने वाले काफी लोग उत्तेजित नजर आए और शांतिप्रिय लोग उन्हें समझाते भी नजर आए. बैठक में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें. उसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जुगसलाई का कोई भी नागरिक जुगसलाई नगर परिषद को बढ़ा हुआ टैक्स किसी कीमत पर नहीं देगा. इसके अलावा 8 जून को होल्डिंग टैक्स 3 गुना बढ़ाए जाने को लेकर सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जुगसलाई बाजार बंद कराने का निर्णय लिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

होल्डिंग टैक्स बढ़ाए जाने को लेकर उच्च न्यायालय रांची बेंच में सीडब्ल्यूजेसी नंबर 209197 में डबल बेंच हाईकोर्ट के न्यायाधीश एसके चट्टोपाध्याय एवं आलोक नाथ प्रसाद द्वारा जुगसलाई नगर परिषद को दिए गए डायरेक्शन एवं 27 मार्च 2018 को हाईकोर्ट में चल रहे केस नंबर 1601 अभिलेख 2018 के बारे सरदार शैलेंद्र सिंह ने विस्तार से लोगों को जानकारी दी. इस संबंध में लोगों ने कहा कि जब हाईकोर्ट द्वारा धारा 102 के तहत अपील कमेटी गठन करने का डायरेक्शन दिया गया था, जिसे आज तक जुगसलाई नगर परिषद ने पूरा नहीं किया है. इसकी जानकारी तत्काल वकील के माध्यम से हाईकोर्ट को दी जाए, ताकि हाईकोर्ट उचित निर्णय ले सके. बैठक में बताया गया कि जुगसलाई क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर एक ज्ञापन दिया गया है. इसके लिए उनका साधुवाद किया गया, परंतु जुगसलाई के नागरिक विधायक मंगल कलंदी के सरपरस्ती में जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे. बैठक समाप्त होने को थी तभी एक व्यक्ति ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता शहर में ही है, इसलिए सभी लोग बैठक समाप्त कर मंत्री बन्ना गुप्ता के घर चलें और अपना पक्ष रखें. अविलंब 3 गुना टैक्स को वापस लेने की मांग करें. बैठक समाप्त होते ही सैकड़ों लोगों का काफिला बन्ना गुप्ता के घर कदमा में जा पहुंचा. मंत्री बन्ना गुप्ता ने उत्तेजित लोगों को शांत कराते हुए कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही नागरिकों के हित में कोई निर्णय लिया जाएगा. मुझ पर आप लोग भरोसा कीजिए. (नीचे भी पढ़ें)

इस पर लोगों ने कहा कि हमारे जो आंदोलन के कार्यक्रम तय हुए हैं वह तो हम लोग करेंगे ही लेकिन अगर अविलंब सरकार 3 गुना टैक्स की बढ़ोतरी को वापस ले लेती है तो आंदोलन समाप्त कर दिया जाएगा. आज की इस बैठक में जोगी मिश्रा, शिवकुमार शर्मा, सोहन लाल जैन, त्रिलोचन सिंह, राजस्थान सेवा सदन के उपाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल, ज्योति मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र पाल सिंह, महासचिव कमलजीत सिंह, गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा के गुरविंदर सिंह पिंटू, अरुण कुमार, मो. सोहब बाबू खान, मो. जमील, अजय कुमार पांडे, मो. अनवर, रणजीत सिंह, बंटी सिंह, राम सिंह, मनोज साहू, शत्रुघन सिंह, शिवकुमार रंगरसिया, मानस विश्वास, संजय दास कोखन, पवन सिंह, सूरज प्रताप सिंह, शंकर लाल मित्तल, अशोक कुमार मित्तल, त्रिलोचन सिंह, रोमी भाटिया, रविंदर सिंह, जैकी सिंह, रामजी पांडे, नंदलाल साहू, देवकृष्ण दुबे, ओम प्रकाश पाठक, सूर्या पाठक, हरजीत सिंह टप्पू, शंभू साहू, दीप नारायण प्रसाद, मनीष, उषा देवी, कुसुम देवी अन्य लोग शामिल थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading