
जमशेदपुर: जमशेदपुर के गृह रक्षा वाहिनी (होम गार्ड) कार्यालय में गुरुवार को सेवा अवधि पूरी होने पर होम गार्ड के जवान पंकज कुमार महापात्रा को विदाई दी गई. इस अवसर पर जिला समादेष्टा कार्यालय एक एवं गृह रक्षकों द्वारा एक फेयरवल पार्टी का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में होम गार्ड के कमांडेंट अशोक कुमार मौजूद रहे. कमांडेंट अशोक कुमार ने पंकज कुमार को रिटायरमेंट के बाद शेष जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान गृह रक्षक के पूर्व जिला सचिव कमल कुमार शर्मा ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि गृह रक्षक रिटायर होते चले जा रहे हैं लेकिन उनको कुछ प्राप्त नहीं हो होता है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि छत्तीसगढ़ और बिहार सरकार की तर्ज पर सेवा अवधि पूरी करने और ड्यूटी के दौरान रिटायर होने पर एकमुश्त राशि डेढ़ लाख रुपया गृह रक्षकों को दिया जाए. इस अवसर पर कमांडेंट अशोक कुमार, कंपनी कमांडर अरविंद कुमार वेदिका, के अलावा कमल कुमार शर्मा, भगवान साह, बबन प्रसाद, सुदर्शन गुप्ता, जयनाथ सिंह, अजय शर्मा, राजेश शर्मा, राजेंद्र कुमार, अरविंद शर्मा, धनंजय सिंह, राजीव कुमार, अर्जुन सुवा, मुकेश सिन्हा, के अलावा काफी संख्या में गृह रक्षक मौजूद थे.