

जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल परिसर में बीते चार माह से लावारिस अवस्था में रह रही एक महिला जो अस्पताल के दो होम गार्ड जवानों ने कटक पुलिस से संपर्क कर अपने पैसों से कटक भेजवाया. शनिवार देर शाम महिला को उसके बच्चे के साथ जमशेदपुर एस कटक जाने वाले बस में सकुशल बैठा दिया गया. होम गार्ड के जवान ने बताया कि महिला को लॉक डाउन के पहले ही एक ऑटो वाले ने अस्पताल परिसर में लावारिस अवस्था में छोड़ दिया था महिला तब से अपने एक बच्चे के साथ अस्पताल परिसर में अपना गुजारा कर रही थी. वो अक्सर उसे देखता था. अंत में उसने अपने साथी के साथ मिलकर महिला को कटक भेजवाया.
