

जमशेदपुर : जमशेदपुर में इंसानियत आज भी जिंदा है. इसे सच कर दिखाया है मानगो के तीन युवकों ने. इन तीन युवकों ने एटीएम में लावारिस पड़े 1.5 लाख रुपए पुलिस के हाथ में सौंपे है.आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम परिसर में सोमवार को डेढ़ लाख रुपया नगद पड़ा हुआ था. एटीएम परिसर के बाहर खड़े 3 लोगों ने उस रुपए को देखा और उस रुपए को आजाद नगर थाना में पहुंचा दिया. इधर पुलिस ने उसकी जानकारी केनरा बैंक के प्रबंधन को दी. प्रबंधन ने बैंक के एटीएम में पैसा डालने वाले कांट्रेक्टर राइटर्स बिजनेस सर्विसेज से बातचीत कर इस मामले में सत्यापन कर रही है. इधर वरीय पुलिस पदाधिकारियों की ओर से तीनों युवकों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. इन युवकों में मानगो रोड नंबर 7 मदीना मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद वसीम, मानगो चूनाशाह कॉलोनी निवासी मो शाहिद अख्तर और जाकिर नगर रोड नंबर 12 निवासी अब्दुल रशिद शामिल है. इस संबंध में आजाद नगर पुलिस ने बताया कि मोहम्मद वसीम ओल्ड पूरिया रोड नंबर 15 के पास स्थित केनरा बैंक एटीएम में पैसा निकालने गया था. उसने देखा कि एटीएम परिसर में डेढ़ लाख रुपए रखे हुए हैं. इसके बाद उसने एटीएम के बाहर खड़े शाहिद अख्तर और मोहम्मद वसीम को इसकी जानकारी दी. सभी ने रुपए को आजाद नगर थाना को वापस कर दिया. फिलहाल पुलिस सभी को सम्मानित करने की तैयारी कर रही है.
