जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो नगर निगम ने पारडीह के होटल सिटी इन की एक बिल्डिंग में दरार आने और इसके बाद इसके गिरने की जांच शुरू कर दी है. मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने होटल सिटी इन के मालिक विनोद सिंह को नोटिस जारी की है. नोटिस देकर उनसे बिल्डिंग का मैप और भूमि के कागजात मांगी गयी हैं. बताते हैं कि अभी तक होटल सिटी इन के मालिक ने भूमि के कागजात और बिल्डिंग का नक्शा मानगो नगर निगम में नहीं जमा कराया है. ज्ञात हो कि होटल सिटी इन की एक बिल्डिंग 18 नवंबर को गिर गयी थी. इसमें 15 नवंबर को दरार आ गयी थी. इसे लेकर यह जांच चल रही है.