
जमशेदपुर: जमशेदपुर के युवा सुखविंदर सिंह सग्गू के नेतृत्व में बीते 4 सालों से मनाव जीवन रक्षक अभियान की शुरुवात कर अबतक 1500 से ज्यादा मरीजों को आपातकालीन स्थिति में रक्त की मुहैया करवाई है. 24 वर्षीय सुखविंदर स्वयं अबतक 26 बार रक्तदान व 14 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके है. कम उम्र में ऐसा करने वाले सबसे युवा में से एक है सुखविंदर सिंह.जुगसलाई निवासी सुखविंदर सिंह एमबीए की पढ़ाई के बाद नौकरी भी करते है और ज्यादातर समय इनका ब्लड बैंक में डोनर्स को रक्तदान करवाने व मरीजों की मदद करने में लगाते है.(नीचे भी पढे)

युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक करने के साथ साथ जगह जगह जाकर इसके फायदे बता कर लिस्ट तैयार करते है और जिस ब्लड ग्रुप की जब आवश्यकता होती है तो उसी ब्लड ग्रुप के रक्तदाताओं को ब्लड बैंक ले जाकर मरीज की मदद करते है. सुखविंदर का मानना है कि जीवन मे रक्त का कोई अन्य विकल्प नही और ज्यादातर लोग रक्त देने से डरते है जिस वजह से रक्त का अभाव ब्लड बैंक में देखने को मिलता है. इसी डर को खत्म कर और रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से मानव जीवन रक्षक अभियान की शुरुआत शहर के सामाजिक संस्था वॉईस ऑफ ह्यूमैनिटी के एक बहुमूल्य मिशन के रूप में की जो कई लोगो की जान बचाने में आज सक्षम है. सुखविंदर को इस कार्य के लिए रतन मानव सेवा सम्मान सहित दर्जनों सम्मान मिल चुके है.