
जमशेदपुर : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एमजीएम अस्पताल में मरीजों के अभिभावक, अटेंडर एवं 560 जरूरतमंद लोगों के बीच आर्का जैन यूनिवर्सिटी के सहायक प्रबंधक संतोष तिवारी ने फल, वेज बिरयानी एवं मिनरल वाटर का वितरण किया। यह कार्यक्रम टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक स्वर्गीय डॉ जेजे ईरानी की याद में किया गया. बता दें कि डॉ जमशेद जे ईरानी टाटा स्टील के ऐसे पुख्ता स्तंभ थे जो स्टील इंडस्ट्री में अपने शानदार फैसलों से देश के ‘स्टील मैन’ बनकर उभरे. उनकी बनाई नींव पर आज टाटा स्टील खड़ी है। उन्हें सन् 2007 में भारत सरकार द्वारा उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। आज उनकी याद में एमजीएम में भोजन का वितरण ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनूल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, समाजसेवी राजू, मो अजीम, अनिल मंडल, अयूब अली, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, मो आफताब आलम, ताहिर हुसैन, मासूम खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
