
जमशेदपुर : मुहर्रम की पूर्व संध्या पर सोमवार की शाम को टेल्को के खड़ंगाझाड़ का माहौल टेंट लगाने को लेकर बिगड़ गया. माहौल को शांत कराने के लिए पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ी. बारीनगर के लोगों ने यहां पर टेंट लगाया गया था और झंडा भी लगा दिया गया था.इसका विरोध शांति समिति के लोगों ने की. इसके बाद ही माहौल बिगड़ गया. एक गुट के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गये इसके बाद दूसरा गुट भी पहुंचा. दोनों गुट आमने-सामने आ गए और हंगामा करने लगे. मौके पर क्यूआरटी व पुलिस बल बड़ी संख्या में पहुंची, तब मामला शांत हुआ. इस बीच सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट भी पहुंच गए थे. सिटी एसपी ने महौल को संभाला.

दोपहर 3 बजे से इसकी शुरुआत हुई थी.खड़ंगाझाड़ में एक गुट की ओर से टेंट लगा दिया गया था जबकि दूसरे गुट को इसपर आपत्ति की. बाद में यह जनकारी दी गई कि शांति समिति की ओर से लगाया गया है. शाम को टेंट के साथ झंडा भी लगा दिया गया था. इसके बाद इसका विरोध शुरू हुआ, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

टेल्को पुलिस ने तत्काल टेंट को वहां से हटवा दिया और कहा कि किसी भी नए जगह पर टेंट नहीं लगेगा. इसके बाद माहौल शांत हो गया था.

मामला शांत होने के बाद शाम को 7.30 बजे एक बार फिर से माहौल बिगड़ गया. एक गुट के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. सूचना पाकर दूसरा गुट भी बड़ी संख्या में पहुंच गया था. इसके बाद दोनों गुट के लोग आमने-सामने आ गए. पुलिस ने माहौल को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज भी किया.

घटनास्थल पर कुछ लोग तलवार भी लेकर पहुंच गए थे. जिसको पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दियाविरोध खुद सिटी एसपी ने किया था. पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है.