जमशेदपुर : सोनारी में बिजली के झटके से घायल सिविल मिस्त्री की मौत, मुआवजा को लेकर टीएमएच में हंगामा

राशिफल

सोनारी में मारे गये बिजली मिस्त्री के परिजन. टीएमएच में हंगामा करते हुए.

जमशेदपुर : सोनारी में शुक्रवार को बिजली के झटके के बाद 11 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले चौका निवासी सिविल मिस्त्री कैलाश महतो की इलाज के क्रम में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में मौत हो गयी. उनकी मौत के बाद परिजनों ने मुआवजा के लिए काफी हंगामा किया. जिस घर में घटना घटी थी, उनके लोगों ने एक लाख रुपये मुआवजा दिया जबकि परिजन ज्यादा की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर मुआवजा दिलाया. गौरतलब है कि सोनारी थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती के समीप कारमेल स्कूल के सामने एक निजी घर में काम के दौरान सिविल मिस्त्री कैलाश महतो को करंट लग गया था. करंट लगने के बाद वह करीब 11 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा था. इलाज के क्रम में शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. 

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!