जमशेदपुर : सड़क हादसे में मारे गये व्यक्ति के शव के साथ कदमा थाना पर परिजनों का हंगामा

राशिफल

कदमा थाना पर प्रदर्शन करते मृतक के परिजन.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में बीते दिनों 13 सितंबर को रामनाथ शाह नामक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इधर परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आज कदमा थाना में जमकर बवाल काटा. इन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाकर उसके चालक को गिरफ्तार किए जाने की मांग की. इधर परिजनों का कहना है कि घटना रात के वक्त घटी थी, इसलिए कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है, लेकिन चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं.

कदमा में तैनात पुलिस के जवान व पदाधिकारी.

वहीं परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे वाहन चालक को ढूंढने की मांग की है. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पदाधिकारियों ने जल्द कार्यवाई किए जाने का भरोसा दिलाया. वहीं पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन वापस ले लिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!