जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की रोड नंबर 15 की रहने वाली महिला दिपिका मुखी (28 वर्षीय) के साथ पति शंकर मुखी द्वारा प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वहीं महिला ने इसकी शिकायत थाना में की है. महिला फिलहाल इलाज के एमजीएम अस्पताल गयी है. वहीं उन्होंने बताया कि उसके पति के साथ किसी और औरत का नाजायज संबंध है. वह उसी के साथ रहता है. उसके घर में इसे भी रहने को मजबूर किया जा रहा है. बुधवार की रात पति के साथ उसकी सास भुलेश्वरी देवी, ससुर सुदेश मुखी, देवर संतोष मुखी और देवरानी ज्योति मुखी शामिल है जो उनके साथ मारपीट की है. उस रात महिला को रस्सी के बांध कर पंखा से लटाकर मारा गया था.(नीचे भी पढ़े)
जिसे पड़ोसी द्वारा बचाया गया. उसके बाद से ही उसके पति द्वारा महिला और उसकी बच्ची को घर से बाहर निकाल दिया गया है. महिला ने बताया कि पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद उसके साथ लगातार पति द्वारा मारपीट की जाती थी. इसे लेकर महिला पिछले साल सिदगोड़ा थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद समझौता किया गया था. समझौता में मारपीट नहीं करने और दूसरे से संबंध नहीं रखने और बच्ची और मां का भरन पोषण पर बातचीत बनी थी. उसके बाद भी वह दूसरे के साथ नाजायज संबंध रखता है और महिला के साथ मारपीट करता है. उसकी मांग है कि उसके पति शंकर मुखी पर पुलिस सख्त कार्रवाई करें.