जमशेदपुर: टेल्को के रोड नंबर 25 की रहने वाली रितु कुमारी को उसके पति सोनू सिंह ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया था. यही नहीं सोनू सिंह ने दूसरी महिला से शादी भी कर ली. इस मामले में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला रितु कुमारी ने शनिवार को साकची स्थित एसएसपी ऑफिस जाकर एसएसपी से मामले की शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है. रितु का कहना है कि उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उसे गिरफ्तार किया जाए. रितू ने बताया कि उसकी शादी सोनू सिंह से 7 साल पहले हुई थी. 7 दिसंबर 2015 को यह शादी हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके साथ मारपीट की जाती थी.(नीचे भी पढे)
रितु ने बताया कि तंग आकर उसने 4 जून 2016 को जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी. इस मामले में भी थाने में शिकायत हुई थी. लेकिन बाद में महिला थाने में समझौता हो गया और वह पति के साथ ससुराल चली आयी. लेकिन, पिछले साल दिसंबर में पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. रितु ने बताया कि 6 जनवरी को उसके पति बिरसानगर गए थे. वहां वह भी गई और एक महिला के साथ पति को रंगे हाथ पकड़ा. इसके बाद मामला बिरसानगर थाने पहुंचा. जहां से रितु को महिला थाना भेज दिया गया. महिला थाने में पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पर अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. रितु का कहना है कि पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू करे.