
जमशेदपुर : जमशेदपुर की गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी पिंकी सचदेव अपने पति की शिकायत लेकर शुक्रवार को एसएसपी से मिलने पहुंची. पिंकी ने बताया कि उसका पति जसपाल सचदेव ऑटो चलाता है और उसके नाम पर बैंक से तीन लाख का लोन ले रखा है. अब वह किस्त भरने में आनाकानी कर रहा है. किश्त नहीं भर पाने पर बैंक वाले उसे परेशान कर रहे हैं. पिंकी ने बताया कि उसकी शादी को 15 साल हो चुके है. रिफ्यूजी कॉलोनी वाला घर उसके दादा ससुर के नाम पर है, जिसका किराया वह वसूलती थी. किराए के पैसे और पार्लर से अपने बच्चे और अपना भरण पोषण करती थी. अब घर का किराया उसके पति ने ले लिया है जो उसे नहीं दे रहा है. वह घर पर कब्जा करना चाहता है.