
जमशेदपुर : सीए संस्थान आईसीएआई की जमशेदपुर शाखा ने अपने सदस्यों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेबिनार का आयोजन किया. सीए संस्थान के सचिव सीए सुगम सरायवाला ने बताया कि जमशेदपुर शाखा ने अपने मेंबर्स के लिए जीएसटी के तहत महत्वपूर्ण विकास विषय को लेकर वेबीनार का आयोजन कराया, जिसमें जयपुर से एडवोकेट सीए जतिन हरजाई मुख्य वक्ता तथा आईसीएआई के जीएसटी एवं अप्रत्यक्ष कर समिति के अध्यक्ष सीए राजेंद्र कुमार मुख्य अतिथि थे. जमशेदपुर से सीए कौशलेंद्र दास वेबिनार के सभापति थे. मुख्य वक्ता ने जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट, रिटर्न फाइलिंग, जीएसटी रिटर्न में सुधार आदि के प्रावधानों के बारे में विस्तार से चर्चा की. यह वेबिनार जमशेपुर शाखा ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया. वेबिनार का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सचिव सीए सुगम सरायवाला तथा स्वागत भाषण चेयरमैन सीए विकास अग्रवाल ने किया. इस आयोजन का लाभ शहर के 150 से अधिक सीए ने लिया. इस आयोजन को सफल बनाने में सीए पंकज शंगारी, सीए योगेश शर्मा, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, सीए पवन झा, सीए आकांक्षा अग्रवाल, सीए आनंद अग्रवाल व अन्य का सराहनीय सहयोग रहा. यह जानकारी शाखा सचिव सीए सुगम सरायवाला ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी.