
जमशेदपुर : सीए संस्थान आईसीएआई की जमशेदपुर शाखा ने अपने सदस्यों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेबिनार का आयोजन किया। सीए संस्थान के सचिव सीए सुगम सरायवाला ने बताया कि जमशेदपुर शाखा ने अपने मेंबर्स के लिए जीएसटी मुकदमेबाजी-आंकलन, मांग और वसूली विषयक वेबीनार का आयोजन किया, जिसमें कानपुर से सीए हिमांशु सिंह मुख्य वक्ता तथा कानपुर से क्षेत्रीय परिषद सदस्य सीए अतुल मेहरोत्रा वेबिनार के सभापति थे। मुख्य वक्ता ने बताया कि जीएसटी में 5 तरह के मूल्यांकन का प्रावधान है जिसमें आत्म मूल्यांकन, अंतिम मूल्यांकन, जांच मूल्यांकन, रिटर्न दाखिल न करने वालों का आंकलन तथा अपंजीकृत व्यक्ति का आंकलन शामिल है। मुख्य वक्ता ने यह भी बताया कि अब जीएसटी को आये हुए लगभग 4 वर्ष हो गए हैं, अब जीएसटी विभाग अपना ध्यान केंद्रीत कर सभी जीएसटी रिटर्न के तहत जीएसटी का आंकलन कर रहा है और थोड़ा भी बेमेल होने पर उससे जीएसटी की मांग तथा वसूली की जा रही है। यह वेबिनार जमशेपुर शाखा ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया। वेबीनार का संचालन सचिव सीए सुगम सरायवाला, स्वागत भाषण चेयरमैन सीए विकास अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल ने किया। इस आयोजन का लाभ शहर के 300 से ज्यादा सीए ने लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में सीए पंकज शंगारी, सीए योगेश शर्मा, सीए विवेक अग्रवाल, सीए दिलीप गोलछा, सीए राहुल अग्रवाल समेत अन्य का सहयोग रहा। यह जानकारी शाखा सचिव सीए सुगम सरायवाला ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।