खबरJamshedpur : लिफाफा खुलेगा तब वही होगा जो कानून सम्मत होगा :...
Jamshedpur : लिफाफा खुलेगा तब वही होगा जो कानून सम्मत होगा : अर्जुन मुंडा
- अरसे बाद जमशेदपुर के टेल्को घोड़ाबांदा में पूर्व सीएम सह केन्द्रीय मंत्री अर्जुन के यहां महाप्रसाद वितरण में जुटे दिग्गज, पढ़िए कौन-कौन आये और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने क्या कहा
जमशेदपुर : कोविड काल में कई आयोजन बंद हो गए थे.ऐसा ही एक आयोजन हर साल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह मौजूदा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के टेल्को के घोडाबांदा स्थित आवास में होता है जिसमें दलगत भावना से से ऊपर उठकर लोगों की महाजुटान होती है. अवसर होता है काली पूजा के महाप्रसाद वितरण का. अरसे बाद आज मां काली पूजा के महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में जमशेदपुर के दिग्गज जुटे. कार्यक्रम में शिरकत करने पूर्व सीएम रघुवर दास, धनबाद सांसद पीएन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, जुस्को एमडी तरुण डागा, विधायक अनंत, पूर्व विधायक बडकुंवर गागराई समेत अन्य लोग शामिल हुए. इस दौरान शार्प भारत से संक्षिप्त बातचीत के क्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बंद लिफाफे पर कहा कि राजनीतिक बातें करने का मौका नहीं है, लेकिन लिफाफा जब खुलेगा तब जो भी होगा कानून सम्मत होगा.