जमशेदपुर: संस्था वन इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले साकची आम बागान मैदान में इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें भारत की सांस्कृतिक एकता की प्रतीक गंगा जमुनी तहजीब नजर आई.पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, डीएसपी अंजनी तिवारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय खां, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, संस्था शाह जी आवाज के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी नेता सतवीर सिंह सोमू, इंदर सिंह इंदर, अब्दुल हमीद, इमरान खान, फिरोज खान, रियाज शरीफ, चंचल भाटिया, राशिद अंसारी, जसवीर सिंह सोनी जसवंत सिंह जस्सू सहित एक हजार की संख्या में लोग शामिल हुए.(नीचे भी पढ़े)
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के अनुसार ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं. भावनात्मक एवं राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है. हिदायतुल्ला खान ने कहा कि जमशेदपुर एक लघु भारत है और यहां विभिन्नता में एकता दिखती है. हम इसके लिए अल्लाह ईश्वर को धन्यवाद देते हैं. इस दौरान आयोजक मोइन सिद्दीकी, अधिवक्ता शादाब आलम, आतिश साहब एवं उनकी पूरी टीम शिद्दत से सेवा में लगे रहे.रही थी