जमशेदपुर : एक तरफ जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर में जहां सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर उपद्रव हुआ वहीं शहर के विभिन्न इलाकों में लोग भाईचारे का संदेश देकर यह दर्शा रहे कि कोई साजिश शहर के अमन चैन को नहीं बिगाड़ सकती. टिनप्लेट के टिनप्लेट मुस्लिम मिडिल स्कूल कादनी रोड में हिंदू मुस्लिम नौजवान समिति ने इफ्तार पार्टी का आयोजन कर भाईचारे का संदेश दिया. इसमें मुख्य रूप से स्कूल समिति के अध्यक्ष बाबर खान, महासचिव सैयद महबूब आलम, टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के मुन्ना खान, वकील खान, मोहिबुल रहमान, असलम बंटी बाबा, कैफ़ी, महेफुज आलम, अहमद उजैफा, हरीश अहमद, फुरकान हबीब रहमान, अरबाजा, अनीश हमजा, नौशाद, एजाज, शौकत शोएब, फरदीन, सलमान, देवेंद्र ओझा, शुभम कुमार, सुडेपो डे, अजय कुमार, भावोमिक, मनोज कुमार, गोविंद सिंह, उज्वल कुमार, राजेश, कुमार कमलेश शर्मा, आदि कई लोग उपस्थित हुए. इस दौरान ये दुआ मांगी गई कि जमशेदपुर की धरती पर हमेशा भाईचारा और अमन बरकरार रहे.