जमशेदपुर : 23 अप्रैल को इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मेटेरियल्स मैनेजमेंट के स्थापना दिवस के बाद विभिन्न कार्यक्रमों के अंत में समापन समारोह का आयोजन 30 अप्रैल को रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस के सभागार में आयोजित किया गया. इस अवसर पर सम्मानीय सदस्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र) शंभू शेखर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव, एक्सएलआरआई के प्रोफेसर डॉक्टर टी.ए.एस विजयराघवन, ब्रांच चेयरमैन राणा दास, वाइस चेयरमैन सिद्धार्थ दाश, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, कोर्स कोआर्डिनेटर गणेश दत्त पाण्डेय, धीरेन्द्र नाथ झा एवं अन्य सदस्यों ने भाग लिया. इस अवसर पर उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने देश में ब्रांच का नाम गौरवान्वित किया. पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इरफान आलम को प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
शरनजीत सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए प्रमाणपत्र और सिल्वर मेडल प्रदान किया गया और तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए सीताराम साव को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया गया. इस अवसर पर मनमोहक गीत संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसका आनंद उपस्थित सदस्यों ने लिया. ब्रांच चेयरमैन राणा दास ने उपस्थित सदस्यों का अभिनंदन करते हुए कहा कि जमशेदपुर ब्रांच पूर्वी भारत का श्रेष्ठतम ब्रांच है और इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. आप सभी के सम्मिलित प्रयास से ही यह स्थान और गौरव प्राप्त हुआ है. वाईस चेयरमैन सिद्धार्थ दाश ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन समारोह की घोषणा की और उपस्थित सदस्यों से सहभोज में शामिल होने का आग्रह किया. सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट सहभोज का आनंद लिया.