

जमशेदपुर : वैश्विक संकट के दौर में डॉक्टरों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पूरी दुनिया जब कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही थी वहीं डॉक्टर्स अपना और अपने परिवार की चिंता छोड़ कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा में जुटे हुए थे. अब कोरोना का संक्रमण धीरे- धीरे कम हो रहा है. ऐसे में डॉक्टरों का सम्मान लाजिमी है. जमशेदपुर के चेंबर भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और राज ब्रदर्स की ओर से डॉक्टर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के डॉक्टरों को वैश्विक महामारी के काल में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शहर के डॉक्टरों को सम्मानित किया. इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल ने कोरोना महामारी के दौर में डॉक्टरों द्वारा किए गए कार्यों के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया, कि ऐसे डॉक्टरों का सम्मान कर गर्व की अनुभूति हो रही है.
