
जमशेदपुर : कोरोना महामारी का दौर अभी जारी है. दूसरे और तीसरे दौर में इसके और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. आनेवाले दिनों में दीपावली और छठ को देखते हुए आईएमए ने विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. आइएमए के अध्यक्ष डॉ उमेश खां ने बताया कि दीपावली में पटाखों से निकलनेवाले प्रदूषण से हृदय रोगियों को विशेश सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं कोरोना से प्रभावित लोगों से भी विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं आइएमए सचिव डॉ मृत्युंजय कुमार ने छठ महापर्व घरों के छतों एवं मैदानों में सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए मनाने की अपील की. साथ ही राज्य सरकार से बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जांच करने के बाद ही बाहर से आनेवाले लोगों को शहर में प्रवेश करने देने की अनुमति दिए जाने की मांग की. वैसे राज्य सरकार की ओर से छठ महापर्व को लेकर अबतक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है, लेकिन आइएमए ने अपना फैसला जरूर सुना दिया है. ऐसे में लोक आस्था के महापर्व पर श्रद्धालु आइएमए की बातों को कितने आत्मसात करते हैं ये ते आनेवाला वक्त ही तय करेगा. फिलहाल सभी की निगाहें राज्य सरकार के आदेश पर टिकी है.