Jamshedpur : शहर के चार थाना क्षेत्रों में अरका जैन यूनिवर्सिटी और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर शुरू किया सर्वे

राशिफल

Jamsedpur : जमशेदपुर के चार थाना क्षेत्रों में पुलिस के कार्य प्रणाली को लेकर सर्वे शुरू कर दिया गया है. इसके लिए शहर के अरका जैन यूनिवर्सिटी और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी 75 छात्रों द्वारा सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. शनिवार को दोनों यूनिवर्सिटी के छात्रों ने संबंधित थाना क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से पुलिस द्वारा उनके क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को लेकर सर्वे किया. पहले चरण में शहर के चार थानों का चयन किया गया है, जिसमें मानगो, सिदगोड़ा, परसुडीह और कदमा थाना क्षेत्र शामिल है. इसके अलावा सरायकेला खरसांवा जिला के आदित्यपुर और गम्हरिया थाना क्षेत्र में भी सर्वे का काम शुरू किया गया है. डीआईजी राजीव रंजन सिंह के आदेश पर पूर्वी सिंहभूम औऱ सरायकेला जिले में पुलिस की कार्य प्रणाली और पुलिस द्वारा लोगों से किये जाने वाले व्यवहहार को लेकर सर्वे कराया जाएगा. इससे पुलिस विभाग को अपनी कमियों के बारे में पता चलेगा, जिससे पुलिस अपने-आप में कमी को लेकर बदलाव करेगी, ताकि आम लोगों के बीच पुलिस की अच्छी छवि बनी रहे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!