
जमशेदपुर : हार्वर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के द्वारा हाल ही में ‘टाटा : द ग्लोबल कार्पोरेशन दैट बिल्ट इंडियन कैपिटलिज्म’ शीर्षक पुस्तक का प्रकाशन किया है. इस पुस्तक में लेखक मेरीलैंड यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर व हार्वर्ड के पूर्व प्रोफेसर मिर्सिया रायनू ने जहां टाटा घराने के इतिहास और कार्यप्रणाली का विश्लेषण किया है, वहीं शहर के सामाजिक कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा व उनके जमशेदपुर में नगर निगम की स्थापना के संघर्ष को स्थाना दिया है. उल्लेखनीय है कि मिर्सिया रायनू वर्ष 2014 में हार्वर्ड के रिसर्स स्कॉलर के तौर पर जमशेदपुर दौरे पर आये थे. (नीचे भी पढ़ें)

उस दौरान उन्होंने जवाहरलाल शर्मा तथा अन्य कई लोगों से मुलाकात की थी. उन्होंने टाटा घराने के कामकाज पर शोध किया, उसके बाद उक्त किताब लिखी. पुस्तक में पेज संख्या 206 को देखें, तो उसमें कहा गया है कि जवाहर लाल शर्मा ने लीज एरिया से बाहर की बस्तियों को नागरिक सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से आंदोलन शुरू किया था. यह पुस्तक अमेजन पर उपलब्ध है, जिसका मूल्य 608 रुपये है. मिर्सिया रायनू से अपनी मुलाकात को लेकर जवाहरलाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने उनके आंदोलन को लेकर लंबी बातचीत की थी.