Jamshedpur : बिरसानगर के नीलडीह में कुछ लोगों ने रोका पार्क निर्माण कार्य , बस्तीवासी भी पहुंचे, हुआ हंगामा-Video

राशिफल

जमशेदपुर : बिरसा नगर के नीलडीह के पास गोलमुरी क्लब के नजदीक टाटा स्टील पार्क का निर्माण करा रही है। मंगलवार को कुछ लोग पहुंचे और पार्क का निर्माण कार्य रोकने को कहा। तभी बस्ती वासी भी पहुंच गए और निर्माण कार्य रोकने का विरोध करने लगे। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

गोलमुरी क्लब के पास स्थित जमीन पर कैलाश कंस्ट्रक्शन अपना दावा पेश कर रही है। जबकि, टाटा स्टील का कहना है कि यह उसकी जमीन है। टाटा स्टील केस भी जीत चुकी है। अभी मामला हाईकोर्ट गया है। लेकिन हाईकोर्ट से कोई आदेश नहीं हुआ। कैलाश कंस्ट्रक्शन की तरफ से समाजसेवी बच्चे लाल भगत मंगलवार को काम रोकने पहुंचे थे। तभी हंगामा हुआ। बच्चे लाल भगत का कहना है कि कैलाश कंस्ट्रक्शन ने इस जमीन को बिरसा नगर के सीनू मसीह से खरीदा है। वह इसे अनुसूचित जनजाति की जमीन बता रहे हैं। (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

लोगों का कहना है कि अब इस जमीन पर कैलाश कंस्ट्रक्शन का कब्जा है और वही केस लड़ रही है। कैलाश कंस्ट्रक्शन की तरफ से आए बच्चे लाल भगत का कहना है कि वह यहां निर्माण नहीं होने देंगे। जबकि बस्ती वासियों का कहना है कि इस इलाके में पार्क नहीं है। उन लोगों ने टाटा स्टील से मांग की थी कि इलाके में पार्क बनाया जाए। इसके बाद, टाटा स्टील यहां पार्क बना रही है। बस्ती वासियों कहना है कि यह सार्वजनिक जमीन है। कैलाश कंस्ट्रक्शन का दावा गलत है।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!