


जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह शिव मंदिर पथ में संपत्ति विवाद में भीतजे ने अपनी बुआ और फूफा को लाठी डंडे और हॉकी स्टिक से मारपीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. उधर गम्भीर रूप से घायल दोनों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का ईलाज चल रहा है. महिला के घायल पति का नाम हीरातन कुमार है और, महिला का नाम सुष्मिता प्रसाद है. बताया जाता है, कि हीरातन कुमार सोमवार को ड्यूटी के लिए घर से निकल रहे थे, इसी बीच उसके भतीजों ने लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से जानलेवा हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंची सुष्मिता पर भी हमला कर दिया. जिससे उसके पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई है. महिला ने बताया, कि इससे पूर्व भी संपत्ति को लेकर घर पर विवाद हुआ है. फिलहाल इसकी जानकारी सीतारामडेरा थाना पुलिस को दे दी गई है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]