
जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने मंगलवार को टेल्को मंडल के नेतृत्व में टेल्को थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में टेल्को क्षेत्र में नशीले पदार्थों की विक्री, नकली शराब और गांजा आदि पर अंकुश लगाने की मांग की गयी है। इस नशे का शिकार होने से युवा पीढ़ी भी नहीं बची है। धार्मिक स्थलों पर झाड़ियों में अंधेरा होते ही युवा छुपकर नशे का सेवन करते दिखाई देते हैं। खासकर शराब पीने वालों का झाड़ी के आसपास जमावड़ा लगता है। टेल्को मंडल के अध्यक्ष महेश तिवारी के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी मंजू सिंह, विकास गुप्ता, टीआरएफ लेबर यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि अभय सिंह के साथ टेल्को युवा मोर्चा के अध्यक्ष आयुष कुमार, जन्मेजय पांडे, राकेश कुमार सिंह, चंदा सिंह, सोनी सिंह, रवि उपाध्याय, मनोज मान सिंह, कन्हैया कुमार, गौरव, गौतम धर, शंकर करमाकर, सुधीर सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।