Jamshedpur : अर्जुन देव जी की शहीदी की स्मृति में कदमा में लगायी गयी शबील

राशिफल

जमशेदपुर : सिख नौजवान सभा कदमा की ओर से रविवार को शबील लगा राहगीरों के लिए शरबत और चने के प्रसाद की सेवा की गयी. सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव जी की शहादत की स्मृति में छबील सेवा का आयोजन स्थानीय ओल्ड फार्म एरिया स्थित दुर्गा पूजा मैदान के शामिल में किया गया था. शबील को सफल बनाने में सिख नौजवान सभा की पूरी कदमा यूनिट के साथ स्त्री सत्संग सभा, कदमा की महिलाओं का भी भरपूर सहयोग रहा. इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरुमुख सिंह मुखे एवं सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोलडू ने अपनी पूरी टीम सहित शबील में शिरकत कर नौजवानों की हौसला आफजाई की. सिख नौजवान सभा कदमा यूनिट के प्रधान गुरचरण सिंह सूरज के अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरप्रीत सिंह हैप्पी, हरदेव सिंह सनी, मनिंदर सिंह गोल्डी, मनिन्दर सिंह सैनी, जगजीत सिंह जुगती एवं जसप्रीत सिंह शैली का सराहनीय योगदान रहा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!