jamshedpur-ईद के मद्देनजर जमशेदपुर पुलिस के साथ रैफ की भी होगी तैनाती, साकची-मानगो में शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च

राशिफल


जमशेदपुर: ईद पर्व की रौनक से शहर गुलजार हो उठा है. इस दौरान विधि व्यवस्था व सौहार्द वातावरण के बीच पर्व मनाने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. शहर में 29 दंडाधिकारियों के साथ 36 पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही कर दी गई थी. सोमवार को रैफ की एक टुकड़ी को भी विधि व्यवस्था संधारण के लिए उतार दिया गया. पर्व की पूर्व संध्या सोमवार को ही रैफ ने पुलिस के साथ मिलकर साकची व मानगो में अपनी मौजूदगी दिखाते हुए फ्लैग मार्च किया.(नीचे भी पढे)

संवेदहीन इलाकों में किए गए फ्लैग मार्च में लोगों को शांति व्यवस्था व सौहार्द वातावरण में ईद पर्व मनाने की अपील की गई. टेल्को क्षेत्र के बारीनगर में भी फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान इलाके के डीएसपी व थानेदार भी फ्लैग मार्च में मौजूद थे. रैफ के असिस्टेंट कमांडेंट अनूप सिंह ने बताया कि पर्व को लेकर जिला पुलिस के साथ रैफ के जवान भी शहर में मुस्तैदी से तैनात हैं. रैफ की एक कंपनी को ड्यूटी में लगाया गया है, जिसमें 120 जवान मौजूद है. 60 जवान साकची व 60 मानगो में गश्त कर रहे हैं. मंगलवार रात तक जवान शहर में मुस्तैद रहेंगे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!