जमशेदपुर : मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड पर द मार्निंग बेल इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। स्कूल का उद्घाटन डायरेक्टर तनवीर अहसन ने किया। जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 19 में स्कूल के डायरेक्टर तनवीर अहसन ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया। तनवीर अहसन ने बताया कि यह स्कूल छोटे बच्चों के लिए होगा। इसमें प्ले ग्रुप से लेकर यूकेजी तक की शिक्षा बच्चों को दी जाएगी। साथ ही मुख्य ब्रांच रोड नंबर 7 बागान शाही में है। वहां बच्चों को उच्च शिक्षा दी जाती है। लेकिन बच्चों के माता-पिता के सुझाव के बाद ही ओल्ड पुरुलिया रोड में नई ब्रांच का उद्घाटन किया गया है। क्योंकि, कई बच्चे कपाली से बागानशाही आते थे। उन को ध्यान में रखकर यह ब्रांच खोली गई है।