जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित केबुल कंपनी में बीती रात लोहा चोरी कर ले जाते बदमाश पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए. इस दौरान चोरों ने टेम्पो संख्या जेएच05सीएफ-8014 व बाइक संख्या जेएच05डीसी-9816 को भी पुलिस के पकडे जाने के डर से छोड़ दिया. पुलिस ने चोरों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. टेम्पो में 10 क्विंटल लोहा लदा हुआ था. इस मामले में एसआई अशोक यादव के बयान पर गोलमुरी थाना में टेम्पो व बाइक के मालिक सहित दो तीन अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. जांच में यह बात सामने आई है की कंपनी से चोरी का लोहा जेम्को के एक स्क्रैप टाल में खापया जाता है. टाल संचालक बर्मामाइंस इलाके का रहने वाला है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.