जमशेदपुर: परसुडीह थाना इलाके के कीताडीह मुईगुट्टू मैदान में रविवार सुबह पुराने विवाद में दो युवकों पर आदिवासी समुदाय के 15-20 युवकों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने लाठी, ईंट से हमला बोला था. इस हमले में अभिषेक कुमार का सिर फूट गया, जबकि मन्नू पात्रो का बायां हाथ टूट गया. दोनों कीताडीह प्रेम कुंज के रहने वाले हैं. मारपीट की सूचना के बाद लोग एकजुट हो गए तो हमलावर फरार हो गए. सूचना पाकर परसुडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाय. घायल अभिषेक ने बताया की एक माह पूर्व युवकों के साथ विवाद हुआ था. तब समझौता हो गया था, आज सुबह 7 बजे मैदान में बैठे थे, तभी सबने मिलकर हमला कर दिया. दोनों घायल पेशे से चालक हैं.