jamshedpur-incident-जुगसलाई थाना के पास हेलमेट जांच की गेदरिंग में बाइक सवारों ने डेजी गार्डेन स्कूल प्रिंसिपल को मारी टक्कर, हाथ टूटा, पुलिस वालों ने नहीं की मदद

राशिफल

जमशेदपुर: जुगसलाई ट्रैफिक थाना के सामने रोजाना सुबह पुलिस की हेलमेट चेकिंग जांच में नित नई दुर्घटनाएं होती रहती है. शनिवार को भी चेकिंग की आपाधापी के बीच पुलिस के चंगुल से बच निकलने के चक्कर में बाइक सवार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी और फरार हो गए. घटना में स्कूटी सवार शिल्पा तितलांगिया का दायां हाथ टूट गया. घायल शिल्पा जुगसलाई तापड़िया कांप्लेक्स की रहने वाली है और एमई स्कूल रोड स्थित डेजी गार्डेन इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल है. घटना सुबह आठ बजे के आसपास की है. शिल्पा बिष्टुपुर से मार्निंग वॉक करने के बाद घर लौट रही थी. तभी थाना के पास ट्रैफिक जांच को देखकर बाइक सवार युवकों ने एकाएक अपने वाहन में ब्रेक मारकर भागने की कोशिश की, जिसमें शिल्पा की स्कूटी को टक्कर लग गई.(नीचे भी पढे)

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शिल्पा की मदद की. घर वालों को सूचना मिली और उन्होंने आकर शिल्पा को स्टील सिटी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. फिलहाल शिल्पा का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. सोमवार को उसका ऑपरेशन किया जाएगा. शिल्पा के रिश्तेदार संदीप तापड़िया ने बताया कि हर रोज पुलिस की जांच में दुर्घटनाएं होती रहती है. जहां घटना घटी है वहां कोई सीसीटीवी भी नहीं है कि दुर्घटना करने वाले की शिनाख्त की जा सके. उन्होंने सीसीआर डीएसपी अनिमेश गुप्ता से भी इस बाबत शिकायत की है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!