जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर में एक युवक ने दो लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जो लोग घायल हैं, उनका नाम छोटू और भरत है. दोनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. उनका इलाज चल रहा है. बताते हैं कि इन दोनों को अजय ने मारपीट कर घायल किया. अजय ने इन पर चाकू से हमला किया. अजय छोटू का बड़ा भाई है. छोटू और भरत दोस्त हैं. बताते हैं कि पुराने विवाद में यह मारपीट हुई है.