जमशेदपुर:जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित टाटानगर गौशाला में काम के दौरान कुट्टी काटने की मशीन की चपेट में आने से कर्मचारी 24 वर्षीय रवि राणा के दोनों हाथ कट गए. इस घटना में रवि बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद गौशाला में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन कर्मचारियों ने घायल राणा को टीएमएच में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना रविवार सुबह 10 बजे की है. रवि गौशाला में हर रोज की तरह गऊ माता के लिए कुट्टी काटने का काम कर रहा था. इसी बीच उसका बायां हाथ कुट्टी मशीन की चपेट में आ गया. अपने उस हाथ को बचाने के क्रम में रवि ने दायां हाथ आगे बढ़ाया तो मशीन ने उसे भी चपेट में ले लिया. घटना में दर्द से चीखते रवि की आवाज दूसरे कर्मचारियों ने सुनी तो वह भागे भागे उसके पास पहुंचे और तत्काल टीएमएच ले गए. रवि के पिता लखन राणा भी गौशाला के कर्मचारी है. गौशाला परिसर में ही वह रहते हैं. रवि की एक चार माह की छोटी बच्ची भी है. उधर, इस घटना की सूचना मिलने पर जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ज्योती मिश्रा, अशोक सिंह व अन्य शाम को टीएमएच पहुंचे. रवि अस्पताल के 4-ए वार्ड में 37 नंबर बेड पर इलाजरत है. कांग्रेसियों ने उसका हाल चाल जाना. चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार को रवि का ऑपरेशन करना पड़ेगा. ज्योती मिश्रा ने कहा कि रवि गौशाला का कर्मचारी था. उसे उचित मुआवजा दिलाने के लिए सोमवार को गौशाला प्रबंधन से सुबह 11 बजे वार्ता की जाएगी. रविवार को भी गौशाला समिति के अध्यक्ष अशोक सरायवाला से कांग्रेसियों ने वार्ता करने का प्रयास किया था, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.