
जमशेदपुर: बागबेड़ा की रहने वाली तिया बाई नामक महिला शनिवार को उस वक्त बाल-बाल बची, जब उसकी साड़ी बाइक के चक्के में फंस गई. महिला बाइक पर बैठकर बागबेड़ा से साकची जा रही थी.तभी बर्मामाइंस के पास उसकी साड़ी बाइक के पिछले चक्के में फंस गई और घिसटते हुए उसका पैर चक्के में जा फंसा.जब तक बाइक रुकती तब तक उसका पैर फैक्चर हो चुका था.(नीचे भी पढे)

इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में पहुंचाया.जहां इमरजेंसी में घायल महिला का इलाज चल रहा है. महिला ने बताया कि उसने अपनी साड़ी समेट ली थी. लेकिन बाइक के चलने पर साड़ी उड़ने लगी और यह चक्के में जा फंसी। जिसकी वजह से दुर्घटना हुई है.