jamshedpur incident – परसुडीह में युवकों ने की ताड़ी बेचने वाले से मारपीट, घायल, एमजीएम में भर्ती

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के सालगाझड़ी रेलवे फाटक के पास ताड़ी का पैसा नहीं देने पर दो युवकों ने एक युवक को बीयर की बोतल से मारकर घायल कर दिया है. घटना सोमवार की सुबह की है. बताते हैं कि सालगाझड़ी के पास गालूडीह के दो युवक प्रदीप चौधरी और टुनटुन चौधरी ताड़ी बेचते हैं. सुबह कुछ युवक वहां पहुंचे और ताड़ी का दाम पूछा और दो बोतल लेकर ताड़ी पीने लगे. ताड़ी खत्म होने के बाद जब दुकानदार टुनटुन चौधरी ने उनसे पैसे मांगे तो युवक मारपीट पर उतारू हो गए और गाली गलौज करने लगे. एक युवक ने बीयर की बोतल टुनटुन चौधरी के सिर पर मार दी. इससे टुनटुन चौधरी घायल हो गया. (नीचे भी पढ़ें)

बीच बचाव करने पर प्रदीप चौधरी को भी पीट दिया गया. शोरगुल सुनकर इलाके के लोग जुटे और मारपीट करने वाले युवकों को पकड़ लिया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!