जमशेदपुर : सोनारी के काली मंदिर के पास एक किशोर दारू पीकर कार के नीचे लेट गया. कार का मालिक कुछ देर बाद अपनी कार लेकर वहां से निकल गया. उसे यह नहीं पता था कि उसके कार के नीचे कोई किशोर लेटा हुआ है. रविवार को हुए इस सड़क हादसे में किशोर घायल हो गया है. उसके चेहरे और हाथ और पैर में चोट आई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने किशोर को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. किशोर सोनारी इलाके के कपाली बस्ती का रहने वाला है.