जमशेदपुर : जमशेदपुर के आयकर विभाग की ओर से शनिवार को संपूर्ण भारत में आयकर विभाग, “आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम होना निश्चित किया गया है. प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, बिहार व झारखंड, पटना एवं प्रधान आयकर आयुक्त, जमशेदपुर के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जमशेदपुर में भी आयकर विभाग के सभी प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य होगा. आयकर विभाग में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमे केंद्र सरकार के निदेशानुसार विभिन्न कार्यक्रम पूरे वर्ष करने का आदेश हुआ है. इसी क्रम में शुक्रवार को आयकर विभाग जमशेदपुर द्वारा आयकर विभाग के चारो कार्यालय प्रांगण सीएच एरिया कार्यालय, बागमती रोड, फाल्गु रोड, 1 आफिस रोड कार्यालयों में और आयकर गेस्ट हाउस में वृक्षारोपन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जमशेदपुर आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त शिशिर धमीजा के नेतृत्व में 100 वृक्ष चारों प्रांगण में लगाने के लक्ष्य को पूरा किया गया. वृक्षारोपन के कार्यक्रम में श्री धमीजा के साथ अपर आयुक्त, संजय मल्लिक, उपनिदेशक, अन्वेषण राजीव पांडेय, आयकर अधिकारी मुखयालय अविनाश कुमार के अलावा आयकर विभाग के सारे अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि श्री धमीजा ने लोगो से ज्यादा ज्यादा वृक्ष लगाने के सरकार के आह्वान को पूरा करने में आगे आने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि वृक्ष ही हमे और इस पृथ्वी की रक्षा कर सकते हैं. अमृत महोत्सव में अनेक कार्यक्रम आगे भी होने हैं जिसमे सबकी सहभागिता का आह्वान भी मुख्य अतिथि ने किया.