
जमशेदपुर : देश 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है. इधर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तिरंगे को फहराया और सलामी दी. वैश्विक महामारी के कारण बेहद ही सादगी पूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित की गई. हर साल की तरह इस साल आम लोगों के प्रवेश से पहले कई सावधानियों का पालन किया गया. इस समारोह में 6 टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया, जबकि सात झांकियां निकाली गई जिसमें कोरोना संक्रमण का किस तरह लौहनगरी के कोरोना वॉरियर्स ने मुकाबला किया यह दर्शाया गया.

जिला परिवहन कार्यालय, झारखंड शिक्षा परियोजना, सिविल डिफेंस, जल मिशन, कृषि विभाग की झांकियां यहां निकाली गया. इस दौरान डीसी सूरज कुमार, एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन समेत तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. अपने संबोधन में मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य वासियों को 72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए युवा नेतृत्व के संरक्षण में झारखंड को खुशहाल झारखंड बनने की ओर अग्रसर बताया. वही अपने चिर परिचित अंदाज में मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. मंत्री ने खुशहाल झारखंड बनाने का वायदा राज्य वासियों से किया. उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.

साथ ही कोरोना महामारी के दौर में लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को सरकार की उपलब्धि बताई. उन्होंने बताया कि झारखंड पर करीब 5000 करोड़ का कर्ज है, लेकिन अपने हौंसलों से उड़ान हेमंत सोरेन की सरकार भर रही है और विकास की योजनाओं को अब नये सिरे से धरातल पर उतारने में लगे हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ बातों से काम नहीं चलेगा, वे लोग साथ है, चीन पर भारत अपनी सैन्य कार्रवाई करें. वे लोग माटी के लिए पार्टी छोड़ने को तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि हवाई चप्पल वाला व्यक्ति भी अब हवाई जहाज की सैर करेगा, लेकिन इसको धरातल पर हेमंत सोरेन और उनकी सरकार ने की है. उन्होंने मंच से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और मंत्री आलमगीर आलम की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि रात एक बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काम के लिए मंत्री होने के नाते उनको फोन करते है, जो बताता है कि कितनी मेहनत मुख्यमंत्री कर रहे है. उन्होंने अंत में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसान ठंड में ठिठुर रहे है, उनका ख्याल रखें.