खबरjamshedpur-independence-day-जमशेदपुर में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम, आन, बान, शान से लहराया...
spot_img

jamshedpur-independence-day-जमशेदपुर में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम, आन, बान, शान से लहराया तिरंगा, जानें कहां किसने दी झंडे को सलामी

राशिफल

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महाबीर मुर्मू ने विभिन्न स्थानों पर किया झंडोत्तोलन
जमशेदपुर : भारत देश के 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महाबीर मुर्मू के द्वारा विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संस्थानों में झंडात्तोलन कर राष्ट्रीय झण्डा को सलामी दिया गया. जिसमे बर्मामाइंस झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय, कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती, युवा शक्ति दल, ईस्ट प्लांट बस्ती शामिल है. बर्मामाइंस बर्मा रोड में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाएं एवं बच्चे विजेता बने. इन आउट प्रतियोगिता महिलाओं के लिए आयोजित किया गया. वहीं फैंसी ड्रेस में बच्चो के लिए आयोजित किया गया, जिसमें देविका टुडू और लक्ष्मी टुडू को पुरस्कृत किया गया. आटा चॉकलेट रेस में प्रथम पुरस्कार हेमंत मुर्मू, दिवतीय पुरस्कार रणवीर दास और तृतीय पुरस्कार गणेश कुमार साह को मिला. मोमबत्ती रेस में सरिता हेंब्रम विजेता बनी. वहीं बिस्कुट रेस (लड़का बच्चों के लिए) अमन कुमार साह, अमन कुमार मिश्रा और गौतम यादव पुरस्कृत हुए. चम्मच गोली दौड़ (महिलाओं के लिए) कल्पना हरिपाल, सुई सुता रेस (बच्चियों के लिए) में चांदनी सिंकु, बरखा कुमारी, दुर्गा कुमारी, बम ब्लास्ट गेम (महिलाओं के लिए) में बरखा कुमारी, म्यूजिकल चेयर (महिलाओं के लिए) में संवारी मुर्मू, बोतल मे पानी भरो (गेम महिलाओं के लिए) में सविता कुमारी जिनको गोदरेज अलमीरा का पुरस्कार मिला. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूपाई सोरेन,धर्मेन्द्र सिंह, जालिम मार्डी,रामावतार शर्मा,धनंजय सिंह, रॉकी सिंह,दुर्गा हांसदा,जिसन अली,सागर कानूनगो, प्रतीक दिनकर,मनोज शर्मा,प्रसाद राव,मनोज तांती,संजय सरदार,विक्की मार्डी,संतोष सिंह,अभिषेक सिंह,राजन कैबरता,शाहजहां अंसारी,राजकुमार सिंह,पापू उपाध्याय,जसबीर सिंह,सैयद हक,मृत्युंजय यादव,अमित शर्मा,बबलु टुडू, आदि उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

एमबीएनएस कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त सरायकेला-खरसावां स्थित एमबीएनएस कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कॉलेज के चेयरमैन विवेक सिंह, प्रिंसिपल एनपी सिंह एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉ समीर कुमार, एचओडी नमिता साहू ने झंडा फहराया. छात्र एवं छात्राओं की ओर से इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. इसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के उपरांत छात्र-छात्राओं के द्वारा आजादी के महत्व एवं स्वतंत्रता संग्राम में विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान के बारे अपना वक्तव्य पेश किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के चेयरमैन विवेक सिंह के संबोधन से हुई. उन्होंने आजादी के महत्व के बारे में बताया. उसके बाद कार्यक्रम का संचालन कविता श्रीवास्तव के द्वारा किया गया. कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न देश भक्ति कार्यक्रम पेश किए. इस समारोह में सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. (नीचे भी पढ़ें)

कदमा में भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन
भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष एस एन पाल के द्वारा सिंहभूम डिस्टिक एसोसिएशन ऑफ द डेफ जमशेदपुर के कार्यालय कदमा में आजादी का स्वतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए आमंत्रित किया गया. उन्होंने बताया कि यह अत्यंत गौरव का क्षण था कि 1977 में स्थापित हुए इस कार्यालय में झंडोत्तोलन के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया. झंडोत्तोलन के पश्चात सभी ने राष्ट्रीय गान गाया और सभी ने अपनी साइन लैंग्वेज के जरिए भाषण भी दिए और उन्हीं की भाषा में उन्हें समझाने का प्रयास किया. (नीचे भी पढ़ें)

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा व बिष्टुपुर कैंपस में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप में मनाया गया. यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा कैंपस में कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉक्टर) अंजिला गुप्ता ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में विशेष रूप से आजादी की लड़ाई में बहादुरी से लड़ने वाली गुमनाम वीरांगनाओं को याद करते हुए कहा कि देश की आजादी के संघर्ष में स्त्रियां एक और समानांतर संघर्ष में शामिल थीं. भारतमाता की आजादी के साथ साथ स्त्री की अस्मिता और अस्तित्व की स्थापना एक बड़ा और कठिन दायित्व था. उन्होंने यूनिवर्सिटी के रूप में मनाए जा रहे इस पहले आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर अपने लगभग पैंतालीस मिनट के उद्बोधन में कहा कि हमारी शिक्षा और हमारी योग्यता तभी सार्थक है, जब वह राष्ट्र-निर्माण के काम आये. इस यूनिवर्सिटी की छात्राएं भी अपने जीवन और अपने संस्कारों में राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च सम्मान की भावना सदैव रखेंगी, ऐसा उनका पूर्ण विश्वास है. स्त्री की शक्ति स्त्री की शिक्षा से जुड़ी है. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी स्त्री शिक्षा के विश्वसनीय केंद्र के रूप में सामने आई है. कॉलेज के यूनिवर्सिटी में परिवर्तित होने के बाद यह पहला आधिकारिक और विधिवत स्वतंत्रता समारोह है. यह क्षण एक तरफ संवेदित कर रहा है तो दूसरी तरफ ऊर्जस्वित भी. संवेदित इसलिए कि झारखंड, बिहार और बंगाल क्षेत्र के लिए यह पहली वीमेंस यूनिवर्सिटी है, जिसकी पहली कुलपति के रूप में मैं इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बन रही. ऊर्जस्वित इसलिए कि एक महाविद्यालय से विश्वविद्यालय बनने की यात्रा में बुनियादी स्तर से काम करने की जिम्मेदारी मेरे सामने है। कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद मेरे सामने पहला दायित्व था. इस अवसर पर सांस्कृतिक समारोह का शानदार संयोजन संगीत विभागाध्यक्ष डॉक्टर सनातन दीप ने किया. उनके और उनकी छात्राओं की टीम द्वारा राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत, वंदे मातरम की प्रस्तुति ने सबको भावविभोर कर दिया. बिष्टुपुर परिसर में कुलपति ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद इंडोर स्टेडियम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य और संगीत के कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबको रोमांचित कर दिया. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को कुलपति द्वारा पुरस्कृत किया गया. कुलपति ने कहा कि वीमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राओं में पोटेंशियल है. इनके ओवरऑल ग्रोथ के लिए विश्वविद्यालय जल्द ही बड़े निर्णय लेने जा रहा है. मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉक्टर किश्वर आरा, वित्त पदाधिकारी डॉक्टर पी. के. पाणि, कुलानुशासक सह कुलपति के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर रमा सुब्रमण्यन, आईक्यूएसी निदेशक राजेंद्र कुमार जायसवाल, वोकेशनल कोर्सेज की समन्वयक डॉक्टर अन्नपूर्णा झा सहित सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी और छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही. संचालन हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर नूपुर अन्विता मिंज ने किया और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह ने सारगर्भित धन्यवाद ज्ञापन किया. (नीचे भी पढ़ें)

आरडी टाटा टेक्निकल संस्थान में में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा टेक्निकल संस्थान में 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दसमी एवं संस्थान के प्रचार्य प्रीता जॉन उपस्थित रहे. इस अवसर पर दसमी पूर्ति ने देश के शहीदों एवं वीरों पर अपने विचार प्रकट किए एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. प्राचार्य प्रीता जॉन ने आजादी का महत्व समझाते हुए वीरों के बलिदान को याद किया. इस अवसर पर हरीश, पंकज गुप्ता, हिरेश, शिवाप्रसाद, अयान, वरुण, अनिल जावली, दीपक सरकार, रमेश राय, राजीव रंजन, प्रीति, मंजुला, नेहा, मनीषा एवं अन्य उपस्थित रहे. (नीचे भी पढ़ें)

पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, निकाली रैली
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर और जोड़ी राइडर्स क्लब द्वारा संयुक्त रुप से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया. इस मौके पर सदस्यों और पदाधिकारियों ने सैनिकों के पराक्रम, उनके हौसले और देश के प्रति उनकी कुर्बानी पर परिचर्चा की और राष्ट्र ध्वज फहराया. इस दौरान मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया. मौके पर 100 फील्ड रेजिमेंट के कमान अधिकारी कर्नल ए.बी मोंगल ने फ्लैग ऑफ कर मोटरसाइकिल रैली की आगाज की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का उद्देश्य है देश प्रथम, तथा देश सर्वोपरी है. रैली में 200 मोटरसाइकिल सवार ने शिरकत की, इस दौरान रिफ्रेशमेंट का भी आयोजन किया गया था. रैली की समाप्ति की घोषणा गोलमुरी पहुंच कर हुई. देश के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और जिन सैन्य जवानों ने देश की सुरक्षा करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी उनके लिये 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर पूर्व सैनिक विनय यादव ने देश की वर्तमान स्थिति, देश की सुरक्षा और उसमें सैनिकों, पूर्व सैनिकों द्वारा देश हित में सकारात्मक योगदान की चर्चा की. इस दौरान जोड़ी राइडर्स से पिंकी पाजी और उनकी टीम तापस मजूमदार, अनिल सिन्हा, के एम सिंह, विनय यादव, एन के पाठक, बिरजू यादव, सुखबिंदर सिंह, सत्या प्रकाश, पंकज शर्मा, संतोष सिंह, संजय सिंह, हरी सानडिल, अवधेश सिन्हा, योगेश, निर्मल, विकाश, एस के सिन्हा व अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष ने विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के द्वारा बागबेड़ा, कीताडीह , घाघीडीह के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं कोचिंग सेंटर में राष्ट्रीय ध्वज फहराए गया. जिला भाजपा नेता सुबोध झा कई कार्यक्रमों में भी भाग लिया. उर्मिला महिला समूह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं बच्चों के खेल कूद कार्यक्रम में बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया. इस दौरान भाजपा नेता सुबोध झा ने आजादी के 76 वे वर्षगांठ पर बागबेड़ा के अमन कोचिंग सेंटर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 बजरंगी खेल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराए, कीताडीह उर्मिला महिला समूह के कार्यक्रम में भाग लिया और राष्ट्रीय ध्वज फहराया और बच्चों को पुरस्कृत किए. घाघीडीह के हरहरगुड्डू के शांति कोचिंग सेंटर में ध्वजारोहण किया गया. बागबेड़ा के थाना चौक बागबेड़ा महानगर विकास समिति के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के हिमांशु दुबे, कार्तिक कुमार, महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीतू सिंह, गौरव कुमार, अमन कुमार, अनिल कुमार झा, दीपू पांडे, उदय कुमार सिंह, सरिता कुमारी, राजकुमार, हिमांशु शेखर, रोहन कुमार, रंजीत सिंह, आलोक कुमार, वंश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार एवं अन्य लोग शामिल थे. (नीचे भी पढ़ें)

जस्टिस एंड वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया के सदस्यों ने किया झंडोत्तोलन
जमशेदपुर में जस्टिस एंड वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया ने 76वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेडी काम्प्लेक्स के प्रांगण में तिरंगा फहराया, जिसमें एक सभा का आयोजन किया गया. जिसका संचालन संगठन के महासचिव सरताज आलम ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सरवर हुसैन, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट गुड्डू हैदर, क़ौमी तंज़ीम मुख्य संपादक शाकिर अज़ीमाबादी, ऐटा झारखंड के अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी, ऐ.पी.सी.आर के कोल्हान के अध्यक्ष सलीम अख्तर,अल हीरा लाइब्रेरी के निदेशक एवं निर्माता शाहनवाज़ कमर, जेडब्लूपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद नूर, डॉ तहसीन फीजियोथैरेपी और स्थानीय लोग उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

साकची में रेड क्रॉस सोसाईटी में धूमधाम से मनायी स्वतंत्रता दिवस, डीसी हुई शामिल, कहा- समाज के प्रति कमिटमेंट पूरा करने में रेड क्रॉस सोसाइटी श्रेष्ठ
जमशेदपुर के रेड क्रॉस सोसाईटी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस. इस अवसर पर जमशेदपुर की उपायुक्त शामिल हुई. उन्होंने कहा कि 76वें स्वतंत्रता दिवस के साथ हम इस संकल्प के साथ आगे बढ़ें कि समाज का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो, इसके लिए हम उन तबको के लिए कार्य करें जो पिछड़े हैं, पूर्वी सिंहभूम की रेड क्रॉस सोसाईटी की टीम ने समय पर अपना वादा पूरा कर टीबी मरीजों के लिए पोषण सहायता कार्यक्रम की शुरुआत की है. वो उसी कमिंटमेंट का हिस्सा है. आज रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम की एक अलग पहचान है और मानवता की सेवा के इस पहचान को बनाये रखना है, यहां पर बैठे सभी लोग समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान रखते हैं, समाज के प्रति उनका यह योगदान निरन्तर रहे तो रेड क्रॉस सोसाईटी के माध्यम से हम समाज के अधिक से अधिक वंचित लोगों के लिए एक बेहतर भूमिका निभा सकेंगे. इस दौरान रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा टी. बी. मरीजों को पोषण सहायता की शुभारंभ की गयी. जो स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी राष्ट्रीय शाखा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत टी. बी. उन्मूलन कार्यक्रम के लिए उठाया गया. इस दौरान 26 नेत्र रोगियों को आंखों की रौशनी प्रदान कर उन्हें चश्मा व आवश्यक दवा प्रदान कर बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय से विदा किया गया. इस कार्यक्रम में एडीसी सौरभ कुमार, एडीएम नन्द किशोर लाल, पूर्व डीडीसी विश्वनाथ महेश्वरी, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, कार्यकारिणी सदस्य अरुण बाकरेवाल, चन्द्रमोहन सिंह, मनोज कुमार बागड़ी, आशुतोष पारीक, पेट्रन महेश अग्रवाल (सोनारी), डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. आनन्द सुश्रुत, रामअवतार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, प्रभाकर सिंह, पूरबी घोष, प्रभुनाथ सिंह, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनन्द मूनका, पदाधिकारी मानव केडिया, भरत वसानी, सत्यनारायण अग्रवाल, वाईस पेट्रन दीपक मित्रा, डी. के. घोष, वरीय सदस्य टी. बी. दत्ता, शान्ता अधिकारी, सरस्वती सरकार, गीता सिंह, अशोक सिंह एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें. (नीेचे भी पढ़ें)

भाजपा सोनारी मंडल ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, अटल चौक पर सांसद ने किया झंडोत्तोलन
भाजपा सोनारी मंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया. मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार के नेतृत्व में सोनारी राम मंदिर समीप अटल चौक में आयोजित कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो ने ध्वजारोहण किया. स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और कहा कि आज उन्ही के कारण देश के खुली हवा में सांस ले रहे है. इस मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, पश्चिम विधानसभा सांसद प्रतिनिधि चित्तरंजन वर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मिडिया प्रभारी सोनू ठाकुर, वरिष्ठ नेता महावीर सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य रीता सिंह, महिला मोर्चा जिला महामंत्री रैश्मी भरद्वाज, वरिष्ठ नेता सुदीप चौऐ, प्रदीप सिंह, महिला मोर्चा जिला आईटी सेल प्रभारी चित्रा साहू, वरिष्ठ नेत्री सुजाता सरकार, महामंत्री नारायण प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय रजक, उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव, कृष्णा यादव, भरत भुषण, मंत्री शंकर सिंह, मंत्री रासबिहारी प्रसाद, मंत्री राहुल सिंह मंत्री सुजीत आदित्य, मंत्री नरेश प्रसाद, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल तिवारी, एस टी मोर्चा अध्यक्ष शुशील हेसा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राजपाल सिंह, एस टी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष संजय मुंडा, कोषाध्यक्ष विकास साहू, मिडिया प्रभारी निरज प्रसाद, पंडित किशोर चट्रार्जी, आई टी सेल प्रभारी रमेश प्रसाद साहू, आई टी सेल प्रभारी काजल मुखर्जी, कार्यालय मंत्री विराज दै, कार्यालय मंत्री सुनील राय, वरिष्ठ नेता प्यारे लाल साहू, लाल प्रसाद, महेंद्र यादव, युवा मोर्चा महामंत्री दिपक नाग, युवा मोर्चा महामंत्री प्रितम जैन, महिला मोर्चा महामंत्री सरिता दास, उपाध्यक्ष कबिता मुंडा, उपाध्यक्ष नेहा साहू, पूर्व सैनिक विवेक सिंह, स्वेता, हेमा साहू, प्रिया देवी, लालू यादव, युवा नेता दिलीप साहू, अमित दास, सपन चौधरी, शिक्षाविद राहुल सिंह, राहुल भट्टाचार्य, डाक्टर दिपक घोष, भोला, डाक्टर राजीव यादव, अशोक सिंह, बूथ अध्यक्ष भरत सिंह, धर्मेन्द्र ठाकुर,मनोज के राई, मनोज मिश्रा, बनमाली सिंह मुंडा, विमल शर्मा, राज शर्मा, राजकुमार पटनायक, राम बली, सुधीर गोराई, विक्की प्रसाद, सोनाराम हेमर्मब, लक्षमण गोप जयदेव कुमार, गनेश मल्होत्रा, राजकुमार प्रसाद, महोन प्रसाद, ओपी सिंह, राजकुमार, अमित, मंजी, संजू, अनिल,राहुल, धनेश्वर साहू, विरेन्द्र प्रसाद, गनेश साहू, पिंटू गोराई, शंकर पोद्दार, राकेश माझी, राखु धुवीर, रुपा धीवर,प्रदीप,रुपेश निषाद, निषाद, पंम्मी सिंह, बाबूलाल, मुन्ना सिंह, देवाशीष, राजन, प्रभुदयाल, संतोष, शशि, प्रेम, मंडल के सेकड़ो भारी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ देव तुल्य कार्यकता शामिल रहे. (नीचे भी पढें)

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा के प्रागंण में भैया-बहनों ने मनायी स्वतंत्रता दिवस, विभिन्न कार्याक्रम आयोजित
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा के प्रागंण में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 76वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम शिशु, बाल, किशोर तथा कन्या भारती के भैया-बहनों के द्वारा विविध कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बागबेड़ा कैलाश धाम मंदिर के महंत मेघानंद सरस्वती के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह, सचिव प्रसन्न वदन मेहता, कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बागबेड़ा नगर संघचालक डॉ. महेंद्र प्रसाद, जुगसलाई नगर संघचालक अवध किशोर वर्णवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय उपस्थित थ. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर भारत माता पूजन तथा झंडोत्तोलन के साथ किया गया. इस अवसर पर भैया-बहनों ने कई आकर्षक नृत्य, संगीत, भाषण, घोष तथा परेड आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए. झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षा तथा अपने देश से प्रेम करने की बात कही. कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ. (नीचे भी पढ़ें)

टाटानगर स्टेशन चौक पर भारतीय भोजपुरी संघ व रेलवे बाजार समिति के सदस्यों ने किया झंडोत्तोलन
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर टाटानगर स्टेशन चौक पर भारतीय भोजपुरी संघ जमशेदपुर और रेलवे बाजार समिति के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर झंडोत्तोलन जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. उसके बाद शहीदों की याद में बीकेश सहाय पार्टी टीम के देशभक्ति गीतों से लोगों के मन में देश प्रेम उमड़ पड़ा और लोग भारत माता की जयकारा लगाने लगे. उसके बाद दरिद्र नारायण द्वारा भोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार ओझा और भारतीय जनता पार्टी जिला कोषाध्यक्ष राजीव सिंह ने अपने विचार रखे. इस मौके पर भारतीय भोजपुरी संघ जमशेदपुर रेलवे बाजार समिति के संयोजक संजय ओझा ने बताया कि सांसद विद्युत वरण महतो से उन्होंने बागबेड़ा रोड ट्राफिक निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव के निवास स्थान पर क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग रखी. भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग संसद में रखने, पीसीसी पथ और जल आपूर्ति योजना शीघ्र पूरी करने, टाटा से बक्सर के लिए ट्रेन सेवा की मांग और स्टेशन चौक को शहीद किशन दुबे चौक नाम रखने की मांग की है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप मुकेश ओझा, बागबेड़ा मंडल पूर्व उपाध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी, इंटक नेता एवं समाजसेवी राजा ओझा, समाजसेवी तेज नारायण सिंह, ब्राह्मण समाज के महासचिव संजय कुमार ओझा, समाजसेवी अशोक यादव ने अहम भूमिका निभाई. भजन टीम में ढोलक पर सुनील सहाय, गायक विकेश सहाय आर्गन पर आशीष और झाल पर अरविंद ओझा शामिल थे. (नीचे भी पढ़ें)

करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग में स्वतंत्रता दिवस पर जश्न ए इत्तेहाद कार्यक्रम आयोजित
करीम सिटी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जश्न ए इत्तेहाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कॉलेज के मास कम्युनिकेशन वीडियो प्रोडक्शन विभाग के सौजन्य से आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में कॉलेज की विभिन्न इकाइयां एनएसएस,एनसीसी, रोटरेक्ट क्लब, विमेन सेल, स्पार्क एवं मास कम्युनिकेशन विभाग ने प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज थे जिन्होंने कॉलेज की तीनों फैकेल्टी इंचार्ज डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ आफताब आलम एवं डॉ मुअज्जम नज़री तथा वोकेशनल कंप्यूटर साइंस के इंचार्ज डॉ अनवर शहाब के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके उपरांत मास कम्युनिकेशन की प्रमुख व कार्यक्रम की संयोजिका डॉ नेहा तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा और स्वागत प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ मास कम्युनिकेशन के साहिल आस्थाना के कविता पाठ से हुआ और उसके बाद एनएसएस का सामूहिक नृत्य, रोटरेक्ट क्लब का माइम स्पार्क का सामूहिक गीत, विमेन सेल का नृत्य, मास कम्युनिकेशन का गीत, नृत्य और फिल्म और अंत में एनसीसी के छात्रों की भव्य लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण हुआ. विभिन्न इकाइयों के समन्वयक डॉ फखरुद्दीन अहमद, डॉ याहिया इब्राहिम, डॉ आले अली, डॉ कौसर तस्नीम एवं प्रोफेसर अहमद बद्र का विद्यार्थियों ने तालियों से अभिवादन किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ रियाज में कहा कि पिछले 75 साल का इतिहास देश की उपलब्धियों से भरा पड़ा है और आने वाले समय में हमें कई इतिहास रचने हैं. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन छात्रा सुजैन ने किया. कार्यक्रम का सफल संचालन मास कम्युनिकेशन की शिक्षिका तासीर शाहिद ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मास कम्युनिकेशन के सैयद साजिद परवेज, सैयद शाहजेब परवेज, डॉ रश्मि कुमारी, एनसीसी के नीरज, एनएसएस की विशाखा, विमेन सेल की कहकशां, रोटरेक्ट के सूर्यम और मास काम की जागृति एवं अवंत ने विशेष भूमिका निभाई. (नीचे भी पढ़ें)

कविवर कौशल समाजसेवा ने अभावग्रस्त सबर गांव में किया झंडोत्तोलन
हर साल ‘कविवर कौशल समाजसेवा’ संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदिवासियों की लुप्त होती जनजाति सबर के किसी गांव में झंडोत्तोलन किया जाता है. झंडोत्तोलन सबर के बुजुर्ग के कर कमलों द्वारा कराया जाता है. संस्था के लोग महिलाओं को साड़ी का वितरण करते हैं तथा झंडोत्तोलन के बाद सबका मुंह मीठा कराया जाता है. यह सिलसिला संस्था द्वारा 15 सालों से जारी है. इस बार संस्था द्वारा जमशेदपुर प्रखंड के नेशनल हाईवे 33 से सटे हुए गांव डेमकाडीह सबर बस्ती का चयन किया गया. बस्ती में जाने के बाद झंडोत्तोलन के लिए किसी वृद्ध व्यक्ति की तलाश की गई तो कोई नहीं मिला. संभवत: इस सबर गांव में कोई बुजुर्ग नहीं बचा. ज्यादातर युवक दिखाई दिए. ऐसे में पूर्व वार्ड मेंबर ठाकुर मनी सबर के हाथों तिरंगा फहराया गया. इस दौरान सबर बस्ती के लोगों ने अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनके गांव में घुसने की रोड कच्ची है. सड़क पर बड़ी-बड़ी घास हैं. सड़क के नाम पर उनके गांव से कुछ मीटर तक पेवर्स ब्लॉक बिछा दिए गए हैं. जबकि पेवर ब्लॉक डेमकाडीह गांव की मुख्य सड़क तक बिछाना चाहिए था.यह दूरी ज्यादा भी नहीं है. विकास के नाम पर यहां सोलर लाइट है और गांव के बाहर एक सोलर पानी टंकी है. गांव की विधवाओं ने बताया कि उन्हें पेंशन मिलता था परंतु 5-6 महीने से उनके पेंशन बंद हैं. हर महीने 5 तारीख को वे बैंक जाकर पूछती हैं. बैंक वाले पेंशन नहीं आने की बात कहते हैं. वे निराश अपने घर आ जाती हैं. यहां के युवक दीपक सबर, विभूति सबर और ठाकुरमनी सबर ने बताया कि सबर बस्ती में मच्छर भरे हुए हैं. उन्हें अब तक मच्छरदानी नहीं मिली है. 2 साल पहले उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका से मच्छरदानी देने का अनुरोध किया था पर अब तक उन्हें मच्छरदानी नहीं दी गई है. जिससे यहां के लोग अक्सर बुखार की चपेट में आते रहते हैं. उन्होंने कहा है कि डाकिया योजना के तहत उन्हें कभी राशन नहीं मिला. पिछले दिनों उपायुक्त विजया जाधव द्वारा उनके गांव में कुछ लोग भेजे गए थे जिन्होंने राशन के बारे में पूछा था. तब ग्रामीणों ने घर-घर राशन नहीं पहुंचाने की जानकारी दी थी. इसके बाद एक बार उनके घर में राशन पहुंचाया गया. 10 से 12 तारीख तक हर महीने उन्हें राशन मिलता था पर इस बार 15 अगस्त तक उन्हें राशन नहीं मिला. दीपक सबर ने अंदेशा जाहिर किया कि शायद इस माह राशन नहीं मिलेगा. दीपक सबर ने बताया कि उनके गांव में प्रधानमंत्री आवास और बिरसा आवास एक व्यक्ति को भी नहीं मिला है. कुछ साल पहले 18 साल से ज्यादा उम्र वाले बच्चों को एक परिवार मानकर उन्हें आवास योजना से जोड़ने के लिए लिस्ट बनाई गई थी परंतु दो-तीन साल बाद मुखिया ने बताया कि वह लिस्ट कैंसिल हो गई. जबकि गैर आदिवासियों को आवास योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि डीसी द्वारा भेजी गई टीम के लोगों ने इस बारे में कोई कार्य नहीं किया. इस सबर बस्ती के 6 बच्चों में से 4 के पास आधार कार्ड नहीं हैं, जिसके कारण उनका दाखिला स्कूलों में नहीं हो पा रहा है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading