जमशेदपुर: 10 जुलाई को भारत विकास परिषद ने अपना 58वां स्थापना दिवस बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम, आशीर्वाद भवन में बुजुर्गों के संग मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत से हुई. तत्पश्चात भारत माता की तस्वीर एवं संस्थापक डॉक्टर सूरज प्रकाश की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर माल्यार्पण किया गया. अध्यक्ष दिनेश कुमार प्रसाद ने विस्तार से भारत विकास परिषद की स्थापना व कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया की परिषद का लक्ष्य वाक्य – स्वस्थ, समर्थ और संस्कारित भारत है तथा यह पांच सूत्रों – संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा तथा समर्पण पर कार्य करता है. सेवा के प्रमुख कार्यों में दिव्यांगों का कल्याण, चिकित्सा शिविर लगाना, महिलाओं के लिए एनीमिया मुक्त भारत की कल्पना, बच्चियों को गोद लेकर उनकी शिक्षा का प्रबंध, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण आदि कार्य किया जाता है. संस्कार के कार्यों में स्कूल में भारत को जानो, राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन तथा महापुरुषों की जयंती मनाई जाती है. कोरोना काल में भी सेवा के अनेक कार्यक्रम किए गए हैं. इस कार्यक्रम में ओल्ड एज होम में रहने वाले सभी लोगों ने भागीदारी की. होम के सदाशिव ने शहीदों के ऊपर एक सुंदर ओजपूर्ण कविता पाठ कर के लोगो का दिल जीत लिया तथा श्री राव एवम आनंद मोहन ने अपने विचार साझा किए. परिषद की ओर से कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश प्रसाद के अलावा उपाध्यक्ष विनीत सहाय, सचिव राजेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष एसके मंडल, श्रीमती पूरबी घोष, प्रधान बहादुर व डॉक्टर विनीत गौतम मौजूद रहे. डाक्टर विनीत गौतम ने संस्कार के बारे में अपने विचार रखे. लोगो के बीच फलों एवम मिठाई का वितरण किया गया. कार्यक्रम का समापन श्रीमति पूरबी घोष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन तथा सामूहिक राष्ट्र गान से हुआ.
jamshedpur- भारत विकास परिषद, जमशेदपुर शाखा ने बुजुर्गो के साथ मनाया 58वां स्थापना दिवस, परिषद का मुलमंत्र, संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण
[metaslider id=15963 cssclass=””]