
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मुंशी मोहल्ला के पास सड़क दुर्घटना में घायल अमित शर्मा का इलाज के दौरान टीएमएच अस्पताल में मौत हो गई. घटना शनिवार देर रात की है. सूचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह मृतक के आवास पहुंचे और परिजनों को हिम्मत दी. अमित डिमना रोड के राजीव पथ के रहने वाले थे. पिता राजेंद्र शर्मा राजीव पथ के साईं मंदिर के पुजारी है. अमित भजन गायक है, उसकी शादी एक साल पहले ही हुई है. घटना के दिन अमित मानगो सहारा सिटी में भजन के कार्यक्रम में गया था. वापस लौटने के क्रम में उलीडीह टैंक रोड में सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच के एचडीयू वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.