Jamshedpur inner wheel club – इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट ने टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए चलाया अभियान, लोगों को किया जागरूक

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में टीबी को खत्म करने के लिये इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट विभिन्न पहलूओं पर काम कर रहा है. निक्षय मित्र के तहत क्लब ने टीबी के तीन मरीजों को गोद लिया है और जगह जगह पर टीबी जागरूकता कार्यक्रम चला रहे है. क्लब द्वारा रजक समाज मनीफीट महिला समाज की 60 महिलाओ की उपस्थिति में क्षय रोग पर जागरूक सत्र का आयोजन किया. अध्यक्ष डाॅ मृत्युंजय धवरिया(डीटीओ)पूर्वी सिंहभूम, आलम(डी पी एस), सुजाॅय प्रमाणिक और राजीव कुमार के साथ (टी बीएचवी) ने घातक तपेदिक रोग के लक्षण, कारण और नवीनतम उपचार के बारे मे विस्तार से बताया. (नीचे भी पढ़ें)

उनहोने रोगियों के लिए बरती जाने वाली एहतियाती उपायों और उचित उच्च प्रोटीन आहार का भी उल्लेख किया. सत्र संवादात्मक और बहुत प्रभावी था।क्लब का एक छोटा सा प्रयास टीबी उन्मूलन की दिशा में देश की प्रगति को गति देना. मौके पर क्लब अध्यक्ष अर्चना, उपाध्यक्ष संपा, सोनाली, संचिता, मंजरी और रजक समाज की महिला अध्यक्ष अनुराधा मौजूद थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!