जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब जमशेदपुर के नई सत्र 21-22 की शुरुआत सदस्यों ने डाक्टर्स डे मनाते हुए की। इस अवसर पर इनर व्हील की सभी सदस्यों ने डॉक्टरों को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया। डॉ सतीश प्रसाद, प्रमुख चिकित्सा विभाग (टीएमएच), डॉ आसिफ अहमद, क्रिटिकल केयर मेडिसिन (टीएमएच), डॉ बिनीता पाणिग्रही, वरिष्ठ सलाहकार एवं एच ओ डी आपातकालीन सेवाएं (टीएमएच) डॉ भाग्यलक्ष्मी सत्यनारायण (टीएमएच), डॉ सुमन पांडा (टीएमएच) सभी को मोमेंटम और पौधा से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में पीपी विजयलक्ष्मी दास का विशेष सहयोग रहा। साथ ही सत्र के पहले दिन क्लब की 27 सदस्यों ने मिलकर 300 मेडिसिनल और एयर प्यूरीफायर पौधो का पौधारोपण किया गया। करोना महामारी को देखते हुए सभी सदस्यों ने अपने घरों मे ही पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने की कोशिश की। पीडीसी अरूणा तनेजा ने अकेले 150 पौधे लगाए, अध्यक्ष विनिता शाह एवं सेक्रेटरी अर्चना शेखर की पहल पर सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया, ताकि आक्सीजन की कमी न हो। इस अवसर पर अध्यक्ष विनीता शाह, आईपीपी नविता प्रसाद, पीपी विजयलक्ष्मी दास, पीपी डॉ मंजू रानी सिंह, रेणु जायसवाल, चंचला सिंह उपस्थित थीं।
Jamshedpur : इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने डाक्टरों को सम्मानित एवं पर्यावरण दिवस मनाकर की नये सत्र की शुरुआत
[metaslider id=15963 cssclass=””]