जमशेदपुर : सामाजिक दायित्व निर्वाह करते हुए इनर व्हील जमशेदपुर जेस्ट द्वारा उत्क्रमित विद्यालय डोबो में दो शौचालय का उदघाटन किया गया. इस दौरान क्लब की ओर से एक सबमर्सिबल पंप, टाइल फिटिंग के साथ निर्मित वॉशरूम और बाथरूम में पानी की पाइप लाइन और नए नल भी लगाए गए है. इस कार्य को पूरा करने में क्लब की अन्य सदस्यों की भी अहम भूमिका रही.