जमशेदपुर: जमशेदपुरपूरे झारखंड में लॉकडाउन लगने के बाद से बसों का परिचालन बंद हो गया था. गुरुवार को सरकार की नई गाइडलाइन आने के बाद सिर्फ झारखंड में बसों के परिचालन का आदेश जारी किया गया है. इससे बस मालिकों के बीच खुशी की लहर है. हालांकि गुरुवार को परिचालन शुरू होने के पहले दिन रांची के लिए चलने वाली बसों में मात्र 10 से 12 यात्री ही सफर करते नजर आए. बस चालक काजल मोदक ने बताया कि पिछले लॉकडाउन में भी परिचालन बंद कर दिया गया था जिसके बाद से बसे खड़ी रही, इस बार फिर से बसों का परिचालन बंद कर दिया गया था जिससे उनकी रोजी रोटी बंद हो गई थी. अब फिर से बसों का परिचालन शुरू किया गया है, उन्हे खुशी तो है पर फिलहाल यात्री काफी कम है. आज सभी को इसकी जानकारी हुई है तो संभावना है कि शुक्रवार से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. वहीं इतने दिनो तक बसे खड़ी रही तो सर्विसिंग का खर्च भी बढ़ेगा.
jamshedpur-inter-state buses- starts- राज्य में बसों का परिचालन शुरू, 10 से 12 सवारी लेकर चल रही बसें,चालकों ने कहा- धीरे धीरे यात्रियों की संख्या में होगा इजाफा
[metaslider id=15963 cssclass=””]