जमशेदपुर: मानगो वन विभाग ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया. इस सेमिनार में डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया कि किस तरह से पर्यावरण को ठीक करना है.उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि लोग जंगल में लकड़ी काटना बंद करें. ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं. उन्होंने कहा कि इस तरह पर्यावरण से कार्बन ज़ीरो करना है. डीएफओ ने कहा कि भारत में सन् 2070 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक कार्बन न्यूट्रलिटी को प्राप्त करना है. डीएफओ ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में वन क्षेत्र में 3फीसदी की वृद्धि हुई है. वन विभाग ने जागरूकता लाकर जंगलों में आग लगने की घटनाओं को भी कम किया है. डीएफओ के अलावा वन विभाग के कई अधिकारी और रेंजर आदि शामिल थे.(नीचे भी पढ़े)
बता दें कि हाल ही में ग्लासगो में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था. इस सम्मेलन में विभिन्न देशों ने तय किया है कि वर्ष 2050 तक कार्बन उत्सर्जन जीरो करना है. भारत ने भी वर्ष 2070 तक कार्बन उत्सर्जन जीरो करने का लक्ष्य तय किया है. इसी को लेकर वन विभाग कार्बन उत्सर्जन घटाने की कवायद में जुटा है. मानगो में हुई सेमिनार में डीएफओ ने वन विभाग के सभी कर्मचारियों से पूछा कि वह कार्बन उत्सर्जन कम कैसे करेंगे. इसके बाद उन्हें विस्तार से कार्बन उत्सर्जन कम करने का तरीका बताया. उन्हें बताया गया कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगवाने हैं. डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि वन विभाग हर साल जो पेड़ लगता है उसकी सुरक्षा भी करता है. विभाग के सारे पेड़ अभी मौजूद हैं जबकि और लोग जो पौधरोपण करते हैं, वह इसकी सुरक्षा नहीं कर पाते. उन्होंने लोगों से अपील की कि पेड़ लगाएं तो उसकी सुरक्षा करें. ताकि वह बड़े होकर पर्यावरण में अपना योगदान दे सकें.