खबरJamshedpur-international-yoga-day : लौहनगरी में रही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम, शिक्षण संस्थानों...
spot_img

Jamshedpur-international-yoga-day : लौहनगरी में रही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम, शिक्षण संस्थानों व विभिन्न संगठनों में हुआ योगाभ्यास, कहां-कहां हुआ आयोजन-पढ़ें

राशिफल

मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा ने बच्चों के बीच सूर्य नमस्कार कर योग सत्र किया आरंभ
मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा जुस्को स्कूल बिष्टुपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व योग दिवस 2022 के उपलक्ष्य पर विराट योग उत्सव का आयोजन किया गया. इस समारोह में आर्ट ऑफ लिविंग कि योग प्रशिक्षक अर्चना गौतम ने विद्यालय के 2000 बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों को भी योगाभ्यास कराया. उपरोक्त समारोह का उदघाटन संयुक्त रूप से जुस्को स्कूल की प्रधानाध्यापिका मिली सिन्हा एवं मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष विवेक पुरोहित ने किया. योग प्रशिक्षक अर्चना गौतम ने सूर्य नमस्कार के साथ योग सत्र का आरंभ किया. अंत मे धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के सचिव अश्विनी कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी योग करना रोग मुक्त जीवन की कुंजी है. यह जानकारी प्रेस प्रभारी प्रितेश जैन ने साझा करते हुए बताया कि इस विराट योग सत्र में विवेक पुरोहित, अश्विनी कुमार अग्रवाल, शिवचंद शर्मा, लिप्पू शर्मा, परमेन्द्र शर्मा, दिनेश अग्रवाल, आशुतोष काबरा, रितिक खिरवाल आदि उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में मना योग दिवस, प्राचार्य ने कहा-वैदिक परंपरा से रोग मुक्त रहने का ले संकल्प
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में विश्व योग दिवस के अवसर पर ऑडियो-वीडियो हाल में योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सत्य प्रिय महालिक ने सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्रों का स्वागत किया और योग के बारे में बताया. उन्होंने सभी को योग से जुड़े रहने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि योग एक वैदिक परंपरा है. योग के द्वारा हम अपने आप को फिट रख सकते हैं और कई तरह की बीमारियों को हम योग से दूर भी कर सकते हैं. प्राचार्य ने सभी को प्रत्येक दिन कम से कम आधे घंटे योग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा यदि सुबह में योग नहीं कर सकते हैं तो आप कार्यालय में भी बैठ कर कर सकते हैं. योग शिक्षक के रूप में कॉलेज के लेखपाल सुशांत रावत, एनएसएस के स्वयंसेवक रितेश शर्मा एवं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार थे. वही धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी पुष्पा लिंडा ने दिया. (नीचे भी पढ़ें)

कदमा के जिम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कदमा स्थित 24*7 जिम में योग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिम में योग के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ रहने के लिए जिम के साथ-साथ योग की भी आवश्यकता है. इस योग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित कुमार, राधेश्याम तिवारी, राजेश, सोनू कुमार, दीप शिखा, योगिता सहित जिम में प्रशिक्षण लेने वाले सभी सदस्य उपस्थित रहे. (नीचे भी पढ़ें)

विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया योग दिवस
21 जून को पूरे विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, इसी क्रम में जमशेदपुर महानगर द्वारा भी योग अभ्यास का आयोजन साकची स्थित जुबली पार्क में किया गया. कार्यक्रम में विशेष रूप से झारखंड प्रांत धर्माचार्य सह प्रमुख अवतार सिंह गांधी, सिंहभूम विभाग सम्पर्क प्रमुख हरेराम ओझा, बजरंग दल संयोजक जनार्दन पाण्डेय तथा रॉयल योग के संचालक जितु उपस्थित थे. जमशेदपुर महानगर से डॉ भोला लोहार, सुभाष चटर्जी, उत्तम दास, अनिरुद्ध गिरी, कन्हैया प्रसाद, गोपी राव, रितेश ओझा, संजय सिंह, अमित यादव, राजु तथा अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रॉयल योग का महत्वपूर्ण भूमिका रहा. रॉयल योग के प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा सभी को योग अभ्यास कराया गया और यह संदेश भी दिया गया कि शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है योग, आइये मिलकर करें योग, देश से दुर भगाए रोग. (नीचे भी पढ़ें)

गांधी घाट पार्क में नेहरू युवा केंद्र संगठन ने मनाया योग दिवस
मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन मुख्यालय द्वारा पूर्वी सिंहभूम स्थित नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर युवा योग शिविर कार्यक्रम स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित गांधी घाट पार्क में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य योगाभ्यास द्वारा अधिक से अधिक युवाओं को योग की गतिविधियों की तह में लाना एवं योग के प्रतिफल को फैलाना था. कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक गीता दीक्षित द्वारा प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाया गया. युवा योग शिविर कार्यक्रम में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में शैक्षिक संस्थानों व सामाजिक संस्थानों, पूर्व सैनिक के युवा साथी उपस्थित रहें. जिसमें से हिन्द आईटीआई से ताहिर हुसैन, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, आखिर भारतीय पूर्व सैनिक परिषद सुशील सिंह, भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा, व्यक्तित्व विकास संस्था के सदस्य सम्मिलित हुए. वही अतिथि के रूप में पूर्व ईचागढ़ विधायक अरविंद कुमार सिंह (मालकन), भाजपा नेता विकास सिंह, बस्ती जागृति समिति अध्यक्ष मोहम्मद सादिक, मानगो नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर केपी रवि को पौधा देकर स्वागत किया. अतिथि स्वागत कार्यक्रम के पश्चात सभी ने साथ मिलकर योग किया तथा नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के पदाधिकारी अंजलि कुमारी द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए योग मानव जीवन में कितना महत्वपूर्ण है उस पर प्रकाश डाला गया. युवा को अपने जीवन में योग अपनाने की सलाह दी गयी. युवा योग शिविर कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी सिंहभूम के साथ सह-आयोजक की भूमिका में गीता नाट्य संस्थान व सिंहभूम वरिष्ठ नागरिक समिति रही. (नीचे भी पढ़ें)

ग्रेजुएट कॉलेज में एनएसएस व एनसीसी के कैंडिडेट ने किया योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन के प्रांगण में एनएसएस व एनसीसी के तत्वाधान में योगाभ्यास किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने योग से संबंध में बताया कि मनुष्यों के जीवन में योग की बहुत महत्व है. कार्यक्रम में एनएसएस के पीओ डॉ सुशीला हांसदा ने स्वागत भाषण दिया. वहीं योगाभ्यास एनसीसी सीटीओ दीपिका कुजूर और शिक्षक राकेश कुमार पांडेय तथा एनएसएस की छात्रा मधु कुमारी, पूजा कुमारी के द्वारा कराया गया. कार्यक्रम में एनएसएस-एनसीसी की छात्राएं उपस्थित रहीं. कार्यक्रम के समापन के पश्चात कॉलेज प्रांगण में प्राचार्य के द्वारा वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की शिक्षिकाएं और छात्राओं का विशेष योगदान रहा. (नीचे भी पढ़ें)

को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में हुआ योगाभ्यास
प्रकृति के साथ सामंजस्य में स्वास्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए मानवता की खोज में योग एक महत्वपूर्ण साधन हो सकता है. वर्ष 2022 के योग दिवस समारोह का विषय “योग मानवता के लिए” या “योगा फॉर ह्यूमैनिटी “है. इसी भावना एवं तथ्य को साकार करने के लिए जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में विश्व योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व छात्र नवल किशोर सिंह ने योग प्रशिक्षक की अहमियत में 1 दिन का प्रशिक्षण कॉलेज को देना स्वीकार किया और लगभग 12 आसनों का अभ्यास करवाया. उन्होंने बताया कि योग का मार संतुलन है- न केवल शरीर के भीतर या मन और शरीर के बीच संतुलन, बल्कि दुनिया के साथ मानवीय संबंधों में भी संतुलन करना है. योग माइंडफूलनेस ,मॉडरेशन ,अनुशासन और द्रीढ़ता के मूल्य पर जोड़ देता है. जब वह समुदायों और समाजों पर लागू किया जाता है, तो योग स्थायी जीवन के लिए एक रास्ता दिखता है. इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ जितेंद्र कुमार, प्रोफेसर संजीव कुमार बिरूली, आनंद कुमार और विनोद कुमार निधि उपस्थित रहे. वहीं छात्रों में अमर कुमार तिवारी, अशोक कुमार, निरंजन प्रसाद ,जितेंद्र प्रसाद विनोद कुमार ,सुजाता मुखर्जी, अमित मुखी , विवेक, आदित्य नारायण शुक्ला, गायत्री कुमारी, लखन मुर्मू, उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

अभाविप जमशेदपुर ने बिष्टुपुर विभाग कार्यालय में किया योगाभ्यास
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर योगाभ्यास बिष्टुपुर स्थित विभाग कार्यालय में किया गया. इस उपलक्ष्य पर कोल्हान विभाग प्रमुख डॉ कमलेश कुमार कमलेश ने कहा कि योग हमारे मन को और इच्छा शक्ति को नियंत्रित रखने में अत्यंत फलदायक है और साथ ही इसका निरंतर अभ्यास करने से मानव समाज शारीरिक विपत्तियों एवं मानसिक तनाव से दूर रहता है. इस मौके पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर संगठन मंत्री हिमांशु कुमार दुबे, बागबेड़ा नगर मंत्री कार्तिक झा, आदित्यपुर नगर मंत्री प्रियांशु राज, जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, आदित्यपुर नगर सह मंत्री दीपक कुमार राय, गौरव साहू, अरुण कुमार, शुभम सिंह पियूष राज एवं अन्य कई कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.

आशियान अन्नतारा सोसाइटी में मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
मानगो एनएच-33 स्थित आशियान अन्नतारा सोसाइटी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोसायटी के लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया. दुबई में लगभग पंद्रह वर्षों तक योग शिक्षक रहे विजयन मंडल ने सभी लोगों को योग का प्रशिक्षण देकर योग करने का लाभ बताया. योग के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, भगवान गुप्ता, मदन प्रसाद, चंद्रानी प्रसाद, आर के शरण, विधा शरण, आरआर प्रसाद, डी एन मिश्रा, ओपी मिश्रा, सुसमिता मंडल, एलपी सिंह, सहित हजारों लोग उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

जमशेदपुर फिटनेस ग्रुप ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
जमशेदपुर फिटनेस ग्रुप सेवाब्रती नील संघ का एक विंग है. उनके क्लब में फिटनेस ग्रुप की बैठक आयोजित की जाती है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कदमा फार्म एरिया रोड नंबर 19 के निकट मनाया गया. कार्यक्रम में फिटनेस के सदस्य महिला और पुरुष काफी संख्या में भागीदारी रही. कार्यक्रम में प्राणायाम, योग और एरोबिक्स का अभ्यास भी दिखाया गया. पूरबी घोष जानेमाने सामाजिक और सांस्कृतिक कर्मी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका उपस्थित थे तथा लेडीज सर्कल जमशेदपुर के अध्यक्षा पीऊषा अग्रवाल तथा राउंड टेबल के चेयरमैन रोहित खेमका और गण मान्य लोग उपस्थित थे. मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र तथा पुष्प स्तबक से सम्मानित किया गया. पूरबी घोष ने बताई शारीरिक स्वास्थ के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ ठीक रखने के लिए योग का कोई विकल्प नहीं है. विजय आनंद मुनका बोले योगा को अपनी दिनचर्या में सामिल कीजिए. योग से मानसिक तनाव दूर होता है. कार्यक्रम का संचालन उत्पल घोष ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सेवाब्रती संघ के प्रेसिडेंट अमित कुमार मईती ने किया. जमशेदपुर फिटनेस ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य सुबीर कुंडू ने इस फिटनेस क्लास चलाते है. इसमें ज्यादा सदस्य सीनियर सिटीजन है. फिटनेस क्लास ऑफ जमशेदपुर ने पांच गरीब बच्चो को गोद लिया है. क्लब के द्वारा एक सीट एंड ड्रा कंपटीशन का आयोजन पहले किया गया था. उसका भी पुरस्कार वितरण अतिथियों द्वारा किया गया. रेखा अग्रवाल,सरोज अग्रवाल,कल्याणी महतो, रमेन कोले, तपन दासगुप्ता, गौतम बंगा, प्रलोय विश्वास, उत्पल घोष, सोना चटर्जी, स्वपन चौधरी और काकोली घोष चयनिका मन्ना,संध्या बंग,गौतम बंग, सुब्रत कुमार मईती और भी सदस्य उपस्थित थे. अंत में फिटनेस क्लास के संचालक सुबीर कुमार कुंडू को क्लब के तरफ से सम्मानित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

योग दिवस पर डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हुआ योगाभ्यास
विश्व योग दिवस के अवसर पर डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सीमा झा लोकप्रिय योग प्रशिक्षिका के द्वारा छात्र-छात्राओं और कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिकाओं, प्रबंधक के सदस्य और सभी लोगों को योग अभ्यास कराया. सीमा झा ने सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार के सभी पद करवाया और फिर प्राणायाम उज्जाई, भस्त्रिका, कपालभाति, आदि सभी अभ्यास को छात्र-छात्राओं को बहुत ही नियम पूर्वक करवाया. उन्होंने कई योग आसन भी करवाए. उसके पश्चात उन्होंने संतुलित भोजन और नियमित आहार के भी नियम सभी को बताया. इस अवसर पर डीबीएमएस कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, प्राचार्य डॉक्टर जूही समर्पिता, उप प्राचार्य डॉ मोनिका उप्पल, सहायक प्राध्यापक डॉ अरुण सज्जन, पामेला घोष दत्ता, सुरीना भुल्लर सिंह, मौसमी दत्ता, अमृता चौधरी, पूनम कुमारी, अर्चना राज, कंचन तिवारी के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं ने योग अभ्यास में भाग लिया. योग अभ्यास के बाद कॉलेज की सचिव प्रिया धर्मराज ने सीमा झा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और उसके पूर्व उनका स्वागत और उनका परिचय भी सभी छात्र-छात्राओं को दिया. मंच पर उनके साथ बीएड के छात्र-छात्राओं में नीतेश और प्रियांशु योग में भाग लिया तथा कार्यक्रम का संचालन रंजना रोजलिन किसकोटा कुमारी ने किया. आरंभ में स्वागत गीत संगीत शिक्षिका अमृता चौधरी के साथ बी.एड.कॉलेज की अनु सोनी, सुष्मिता, निपुण,सोनी मां संध्या और प्रीति कुमारी ने बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया. बीएड की छात्रा अरुणा बा ने सीमा झा को उनके योगदान के लिए और उनके द्वारा किए गए योग अभ्यास के लिए कॉलेज की तरफ से धन्यवाद ज्ञापन किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading